Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2023 में बल्ले से गदर मचाएंगे Washington Sundar! पूर्व BCCI सेलेक्टर ने कर दी है बड़ी भविष्यवाणी

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 10:04 PM (IST)

    भारत जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलने जा रही है। टीम में नए खिलाड़ियों को जगह दी गई और भारत 2024 टी20 विश्व कप के लिए युवाओं को मौका दे रहे हैं। जिओ सिनेमा एक्सपर्ट सैयद सबा करीम ने टीम के नए खिलाड़ियों के लेकर बातचीत की। किन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में अवसर दिया जाएगा।

    Hero Image
    वर्ल्ड कप 2023 में बल्ले से गदर मचाएंगे Washington Sundar। फोटो- एक्स से साभार

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Saba Karim on Washington Sundar in World Cup 2023: भारत जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलने जा रही है। तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कल मालाहाइड, डबलिन में खेला जाएगा। सीरीज के बाकी दो मैच भी यहां पर ही खेले जाएंगे। ऐसे में भारत की एशिया कप से पहले ये भारत की आखिरी द्विपक्षीय सीरीज हैं। टीम में नए खिलाड़ियों को जगह दी गई और भारत 2024 टी20 विश्व कप के लिए युवाओं को मौका दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्ड कप के लिए नहीं हुआ टीम का एलान- 

    भारत ने अब तक एशिया कप Asia Cup और विश्व कप World Cup के लिए अपनी टीम का एलान नहीं किया है। टीम मैनेजमेंट चोटिल खिलाड़ियों की फिटनेस का इंतजार कर रही है। अटकलें हैं कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हैं और दोनों एशिया कप में वापसी कर सकते हैं।  

    वाशिंगटन सुंदर खेलेंगे वर्ल्ड कप-

    जिओ सिनेमा एक्सपर्ट सैयद सबा करीम Saba Karim ने टीम के नए खिलाड़ियों के लेकर बातचीत की। किन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में अवसर दिया जाएगा। वाशिंगटन सुंदर Washington Sundar को वर्ल्ड कप में जगह मिलने पर सबा करीम ने कहा कि "मुझे नहीं मालू की उन्हें वर्ल्ड में मौका दिया जाएगा या नहीं, लेकिन वह मैनेजमेंट के विचार में जरूर होंगे। ये पूरी तरह से कॉम्बिनेशन पर निर्भर करता है क्योंकि आप जानते हैं कि 15 खिलाड़ियों को चुनना आसान नहीं है।"

    बेहतरीन आप्शन होंगे संदर-

    सबा करीम ने आगे कहा कि आईसीसी के नियम के अनुसार आप केवल 15 खिलाड़ियों World Cup 2023 को चुन सकते हैं, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करते है कि आपको किस तरह का कॉम्बिनेशन चाहिए। मान लीजिए कि भारत वर्ल्ड कप में अगर तीन स्पिनर के साथ उतरती है तो ऐसे में यह बात समझ आती है कि आप बदलाव के तौर वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह देंगे।

    वह लोअर ऑर्डर में बेहतरीन बल्लेबाज हैं और एक दाएं हाथ के स्पिनर है। पूर्व बीसीसीआई सेलेक्टर ने कहा कि ऐसी ही पूरी टीम चुनी जाती है। मुझे पूरा यकीन है कि उनके नाम पर विचार किया जाएगा।