Ruturaj Gaikwad के 2 शतक भी नहीं आए काम, सेलेक्टर्स ने फिर नहीं दिया भारतीय टीम में मौका
ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज के लिए शनिवार को इंडिया-ए टीम का एलान किया गया। श्रेयस अय्यर को इस टीम की कमान दी गई। घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को इस टीम में जगह नहीं दी गई है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान इस दिनों दलीप ट्रॉफी में बल्ले से कहर बरपा रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का एलान किया। श्रेयस अय्यर को इस टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
हालांकि, घरेलू क्रिकेट में लगातार रनों का अंबार लगाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को इस टीम में जगह नहीं दी गई है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान इस दिनों दलीप ट्रॉफी में बल्ले से कहर बरपा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में रनों की बारिश की थी।
दोहरे शतक से चूके गायकवाड़
ऋतुराज इन दिनों दलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेल रहे हैं। वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेले जा रहे दूसरी सेमीफाइनल में ऋतुराज दोहरे शतक से चूक गए। उन्होंने सेंट्रल जोन के खिलाफ पहली पारी में 89.32 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 206 गेंदों पर 184 रन की पारी खेली।
अपनी इस पारी में इस बल्लेबाज ने 25 चौके और 1 छक्का लगाया। इससे पहले उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में 144 गेंदों पर 133 रन की पारी खेल दी थी। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी सेलेक्टर्स ऋतुराज का नजर अंदाज कर रहे हैं।
2 मुकाबले खेले जाएंगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार दिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दोनों ही मुकाबले लखनऊ में खेले जाएंगे। ये दोनों मैच लखनऊ में खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 16 से 19 सितंबर के बीच खेला जाएगा।
वहीं दूसरा मैच 23 से 26 सितंबर के बीच होगा। इसके बाद वनडे सीरीज होगी। एकदिवसीय सीरीज के अभी टीम का सेलेक्शन नहीं हुआ है। वनडे सीरीज के तीन मुकाबले 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारतीय टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, नारायण जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बरार, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर।
नोट- केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को दूसरे मल्टी-डे मैच के लिए टीम में शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Duleep Trophy 2025: सेमीफाइनल्स का पहला दिन रहा बल्लेबाजों के नाम, रुतुराज और जगदीशन ने जड़े शतक
यह भी पढ़ें- Duleep Trophy 2025 Semi Final: श्रेयस-जायसवाल फेल, तो चमके Ruturaj Gaikwad; शतक ठोककर सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।