Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Duleep Trophy 2025 Semi Final: श्रेयस-जायसवाल फेल, तो चमके Ruturaj Gaikwad; शतक ठोककर सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 04:49 PM (IST)

    Duleep Trophy 2025 Semifinal भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन के खिलाफ शतक ठोक दिया है। सेमीफाइनल में गायकवाड़ का शतक मुश्किल परिस्थितियों के दौरान आया। गायकवाड़ ने 206 गेंदों पर 25 चौके और 1 छक्के की मदद से 184 रन की शानदार पारी खेली और सेलेक्टर्स के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा।

    Hero Image
    Duleep Trophy 2025 Semi Final में Ruturaj Gaikwad का बल्ले से धमाका

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ruturaj Gaikwad Century: दलीप ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्ट जोन के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए वेस्ट जोन की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर तो विकेटकीपर हार्विक देसाई महज 1 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। शुरुआती झटकों के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने बल्ले से धमाल मचाया और शतकीय पारी खेलकर अपनी ताकत का नजारा पेश किया। वह अभी भी बैटिंग कर रहे हैं और उनसे हर किसी को दोहरे शतक की उम्मीदें हैं।

    Ruturaj Gaikwad का बल्ले से धमाका

    दरअसल, 28 साल के ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad Duleep Trophy 2025 Semi Final) आईपीएल 2025 में इंजरी की वजह से ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे। 8 अप्रैल को खेले गए मैच के बाद टूर्नामेंट के बाकी मैच से वह बाहर हो गए थे। इस चोट के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट से वापसी की।

    बुची बाबू टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के लिए उन्होंने शानदार शतकीय पारी भी खेली। इसके बाद दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शतक ठोककर उन्होंने टीम इंडिया में अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

    उन्होंने सेंट्रल जोन के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 206 गेंदों का सामना करते हुए 184 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 25 चौके और 1 छक्के शामिल रहा।

    उनके अलावा तनुष कोटियन अभी अर्धशतक ठोक चुके हैं और वह टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद कर रहे हैं। खबर लिखें जाने तक सेंट्रल जोन की टीम ने 79 ओवर तक 6 विकेट पर 334 रन बनाए। 

    एशिया कप की टीम में नहीं मिली गायकवाड़ को जगह

    एक समय गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के भारत की टेस्ट टीम में आने की बातें चल रही थी लेकिन अब वो तीनों फॉर्मेट की टीम में नहीं हैं।

    ऐसा इसलिए क्योंकि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाता हैं। साथ ही गायकवाड़ को एशिया कप की टीम में भी जगह नहीं मिली। हालांकि, गायकवाड़ की मौजूदा फॉर्म से ये कहना गलत नहीं कि भविष्य में उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए मौका देने में सेलेक्टर्स सोच सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Duleep Trophy Semifinal: श्रेयस-यशस्वी और शार्दुल पर होंगी नजरें, भारतीय टीम में दावा मजबूत करने का होगा मौका

    यह भी पढ़ें- कौन हैं झारखंड के 21 साल के गेंदबाज मनीषी? दलीप ट्रॉफी में 6 विकेट लेकर मचाया तहलका

     यह भी पढ़ें- पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने चुनी अपनी CSK की ऑल-टाइम टीम, ड्वेन ब्रावो और ऋतुराज गायकवाड़ को नहीं दी जगह

    comedy show banner
    comedy show banner