Duleep Trophy Semifinal: श्रेयस-यशस्वी और शार्दुल पर होंगी नजरें, भारतीय टीम में दावा मजबूत करने का होगा मौका
श्रेयस अय्यर यशस्वी जायसवाल और शार्दुल ठाकुर गुरुवार से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में वेस्ट जोन की तरफ से सेंट्रल के खिलाफ अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम में वापसी का मजबूत दावा पेश करने का प्रयास करेंगे। वहीं दूसरे सेमीफाइल में साउथ जोन को तिलक वर्मा की कमी खलेगी। ध्रुव जुरेल कमर की चोट की वजह से सेमीफाइनल नहीं खेल पाएंगे।

बेंगलुरु, प्रेट्र। श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और शार्दुल ठाकुर गुरुवार से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में वेस्ट जोन की तरफ से सेंट्रल के खिलाफ अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम में वापसी का मजबूत दावा पेश करने का प्रयास करेंगे। अय्यर को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया, लेकिन वह सत्र की शानदार शुरुआत करके वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों से पहले अपनी दावेदारी बनाए रखना चाहेंगे।
अय्यर ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए 17 मैच में 50.33 की औसत और 175 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए, फिर भी वह एशिया कप के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना सके। उनके अच्छे प्रदर्शन का लाभ वेस्ट जोन को भी मिलेगा। वहीं, यशस्वी ने टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन सीमित ओवरों की क्रिकेट में वह राष्ट्रीय चयन समिति की पहली पसंद नहीं हैं।
शार्दुल ठाकुर करेंगे कप्तानी
वह वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले लाल गेंद की क्रिकेट में अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे। दूसरी ओर, शार्दुल ठाकुर वेस्ट जोन की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। इसलिए चयनकर्ताओं की नजरों में बने रहने के लिए वह अपने प्रदर्शन को बेहतर करने का प्रयास करेंगे।
सेंट्रल जोन की बात करें तो ध्रुव जुरेल कमर में लगी चोट के चलते सेमीफाइनल मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह रजत पाटीदार ही टीम कमान संभालेंगे। टीम में दानिश मालेवार के होने से मजबूती मिली है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मालेवार ने दोहरा शतक जड़ा था। शुभम शर्मा ने भी शतक जड़ा है।
साउथ को खलेगी कप्तान तिलक की कमी
दूसरे सेमीफाइनल में ईस्ट जोन का मुकाबला साउथ जोन से होगा। साउथ जोन के कप्तान तिलक वर्मा एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल हैं। इसलिए वह इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा, साउथ जोन को तेज गेंदबाज वैसाख विजयकुमार और बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर की भी कमी खलेगी।
नॉर्थ जोन को तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की कमी खलेगी, जो एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल हैं। नॉर्थ की बल्लेबाजी का दारोमदार आयुष बडोनी और कप्तान अंकित कुमार पर रहेगा।
यह भी पढ़ें- कौन हैं झारखंड के 21 साल के गेंदबाज मनीषी? दलीप ट्रॉफी में 6 विकेट लेकर मचाया तहलका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।