Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: रोहित शर्मा के संन्‍यास पर आया बड़ा अपडेट, चीफ सिलेक्‍टर अजीत अगरकर जल्‍द ले सकते हैं फैसला

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 09:46 PM (IST)

    IND vs AUS भारतीय टीम और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्‍ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस बॉक्‍सिंग डे टेस्‍ट की पहली पारी में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने 3 रन ही बनाए। सीरीज में अब तक रोहित का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है और उन्‍होंने 22 रन ही बनाए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के संन्‍यास की मांग उठने लगी है।

    Hero Image
    रोहित शर्मा का नहीं चल रहा है बल्‍ला। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच चौथा टेस्‍ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस बॉक्‍सिंग डे टेस्‍ट की पहली पारी में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने 3 रन बनाए। सीरीज में अब तक रोहित का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है और उन्‍होंने 22 रन ही बनाए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के संन्‍यास की मांग उठने लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित ले सकते हैं संन्‍यास

    इस बीच आशंका जताई गई है कि बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के बाद रोहित संन्‍यास का एलान कर सकते हैं। पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह संभव है कि वह मौजूदा सीरीज के बाद रोहित टेस्‍ट से संन्यास ले सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, चीफ सिलेक्‍टर अजीत अगरकर अभी मेलबर्न में हैं और संभव है कि वे रोहित के भविष्य को लेकर बातचीत करेंगे।

    1-1 की बराबरी है सीरीज

    रिपोर्ट के मुताबिक, अगर भारतीय टीम  विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में नहीं पहुंच पाती है तो रोहित टेस्‍ट से संन्‍यास ले सकते हैं। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी अभी 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला टेस्‍ट जीता था। वहीं कंगारू टीम ने दूसरे मैच पर कब्‍जा जमाया था। गाबा में खेला गया तीसरा टेस्‍ट ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ था। ऐसे में अगले 2 टेस्‍ट भारत के लिए अहम हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: Yashasvi Jaiswal के रन आउट पर भिड़े मांजरेकर और पठान, बोले- आप मुझे बात नहीं करने देना चाहते...

    रोहित ने बैटिंग ऑर्डर में किया बदलाव

    बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के चौथे टेस्‍ट में भारत की प्‍लेइंग 11 में एक बदलाव किया। शुभमन गिल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया। इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने बैटिंग ऑर्डर में भी बड़ बदलाव किया।

    दूसरे और तीसरे टेस्‍ट में 6 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने वाले रोहित मेलबर्न टेस्‍ट में ओपनिंग करने आए। दूसरी ओर केएल राहुल को 3 नंबर पर जगह दी गई। ओपनिंग में रोहित शर्मा भी फेल रहे। दूसरी ओर केएल राहुल के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव होने के बाद वह भी फेल रहे। राहुल ने 42 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली।

    ये भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy 2024: रोहित शर्मा ने कटाई नाक! हिटमैन के रन से ज्‍यादा तो जसप्रीत बुमराह विकेट ले चुके हैं