Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: Yashasvi Jaiswal के रन आउट पर भिड़े मांजरेकर और पठान, बोले- आप मुझे बात नहीं करने देना चाहते...

    बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। भारत की ओर से यशस्‍वी जायसवाल ने अब तक सबसे ज्‍यादा रन बनाए हैं। जायसवाल ने 82 रन की अहम पारी खेली। यशस्‍वी और विराट कोहली के बीच 102 रन की साझेदारी हुई। हालांकि जायसवाल दुर्भाग्‍यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 27 Dec 2024 07:54 PM (IST)
    Hero Image
    यशस्‍वी जायसवाल शतक से चूके। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के चौथे टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। दूसरे दिन स्‍टंप तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। यशस्‍वी जायसवाल के अलावा कोई भी बल्‍लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जायसवाल ने 118 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली। यशस्‍वी और विराट कोहली के बीच 102 रन की पार्टन‍रशिप हुई। हालांकि, जायसवाल दुर्भाग्‍यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। विराट कोहली और यशस्‍वी जायसवाल के बीच तालमेल की कमी देखने को मिली। इसका खामियाजा यशस्‍वी जायसवाल को अपना विकेट देकर भुगतना पड़ा।

    विकेट को लेकर भिड़े इरफान-संजय

    जायसवाल के विकेट के पीछे किसकी गलती थी, इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर और इरफान पठान के बीच तीखी बहस देखने को मिली। मांजरेकर का कहना था कि विराट को जायसवाल की कॉल का जवाब देना चाहिए था और सिंगल लेना चाहिए था क्योंकि वह डेंजर एंड पर थे। हालांकि, इरफान पठान ने इस बात पर असहमति जताई। पठान ने कहा कि कोहली को स्ट्राइकर एंड पर रन आउट होने का भी खतरा था क्योंकि जायसवाल का शॉट काफी जोरदार था।

    जोखिम भरा रन था

    मांजरेकर ने कहा, "गेंद धीमी गति से जा रही थी, मुझे नहीं लगता कि कोहली रनआउट होते। यह जायसवाल का फैसला था। शायद जोखिम भरा रन था, लेकिन वह डेंजर एंड पर थे, कोहली नहीं। यह विराट की गलती थी कि उन्होंने पीछे मुड़कर देखा और फैसला किया कि यह एक रन नहीं था, अगर यह जायसवाल की ओर से एक खराब कॉल था, तो वह नॉन-स्ट्राइकर एंड पर आउट हो गए होते।"

    ये भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy 2024: रोहित शर्मा ने कटाई नाक! हिटमैन के रन से ज्‍यादा तो जसप्रीत बुमराह विकेट ले चुके हैं

    हल्‍की बहस भी देखने को मिली

    इरफान ने मांजरेकर का विरोध करते हुए कहा कि कोहली शायद रन लेने के लिए आश्वस्त नहीं थे क्योंकि उन्होंने देखा कि गेंद कितनी तेजी से फील्डर पैट कमिंस के पास गई थी। एक नॉन-स्ट्राइकर के रूप में विराट को भी यह अधिकार है कि अगर उन्हें लगता है कि यह जोखिम भरा है तो वह एक रन लेने से इनकार कर सकते हैं। इस दौरान इरफान और मांजरेकर के बीच हल्‍की बहस भी हुई। मांजरेकर को यहां तक ​​कहना पड़ा, "यदि आप मुझे बात नहीं करने देना चाहते, तो कोई बात नहीं।"

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट कोहली की गलती से रन आउट हुए यशस्वी जायसवाल? सुनील गावस्कर ने बताया बड़ा कारण