Ravindra Jadeja की किफायती गेंदबाजी के बाद Rohit Sharma का शतक, भारत की जीत के ये रहे 5 हीरो
रोहित शर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी और रवींद्र जडेजा की किफायती गेंदबाजी की चलते भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा एंड कंपनी ने सीरीज भी अपने नाम कर ली। भारत ने नागपुर में खेला गया पहला वनडे भी 4 विकेट से जीता था। भारत की जीत में 5 प्लेयर्स का अहम रोल रहा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से कब्जा जमाया। भारत की जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे। रोहित ने मुकाबले में शतक लगाया। रोहित के अलावा शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने भी जीत में अहम योगदान दिया। ऐसे में आइए जानते दूसरे वनडे के हीरो रहे इन प्लेयर्स के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कटक में हिटमैन अंदाज में बल्लेबाजी की। लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे रोहित की तलाश अब जाकर खत्म हुई। दूसरे वनडे में रोहित ने 132.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 90 गेंदों पर 119 रन ठोक दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के निकले।
Rohit Sharma led from the front with an outstanding 💯 in the chase & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat England in Cuttack! 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UIUHEtfSfb
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
शुभमन गिल
पहले वनडे में 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल ने विराट कोहली की वापसी के बाद ओपनिंग की। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 136 रनों की पार्टनरशिप की। 17वें ओवर में गिल को जेमी ओवरटन ने बोल्ड किया। गिल ने 52 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया।
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे की फॉर्म को जारी रखा। दूसरे वनडे में फिफ्टी की ओर बढ़ रहे अय्यर अपनी गलती की वजह से रन आउट हुए। उन्होंने 47 गेंदों का सामना किया और 44 रन बनाए। अपनी इस पारी में अय्यर ने 3 चौकों के साथ ही 1 छक्का भी लगाया।
ये भी पढ़ें: Virat Kohli को भी नहीं हुआ विकेट खोने पर यकीन, अंपायर ने दिया नॉट आउट; DRS में सामने आई सच्चाई
अक्षर पटेल
अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय टीम थोड़ी सी लड़खड़ाई। हालांकि, अक्षर पटेल एक छोर पर डटे रहे और टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 43 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से नाबाद 41 रन बनाए। इस दौरान भारतीय ऑलराउंडर की स्ट्राइक रेट 95.35 की रही।
रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने विजयी चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। जडेजा 7 गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने गेंदबाजी में अहम योगदान दिया। जडेजा ने मैच में काफी कंजूसी से रन खर्च किए। उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी की और 3.50 की इकोनॉमी से 35 रन देकर 3 सफलताएं प्राप्त कीं।
THIRD wicket for Ravindra Jadeja 😎
THIRD catch for Shubman Gill 🔝
England 6⃣ down with 5 overs to go
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEiE7#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/tAcIYa9uCD
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: तो ऐसे की Rohit Sharma ने फॉर्म में वापसी, जीत के बताया शतकीय मास्टर प्लान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।