IND vs ENG: तो ऐसे की Rohit Sharma ने फॉर्म में वापसी, जीत के बताया शतकीय मास्टर प्लान
भारत ने दूसरे वनडे में इग्लैंड को 4 विकेट से मात दी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने वनडे सीरीज अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने भारत को जीत के लिए 305 रन का लक्ष्य दिया। इसे मैन इन ब्लू ने 44.3 ओवर में चेज कर लिया। भारत की जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा के तूफानी शतक की बदौलत भारत ने दूसरे वनडे में इग्लैंड को 4 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज पर कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने भारत को 305 रन का टारगेट दिया।
इसे रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 44.3 ओवर में चेज कर लिया। भारत की जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे। रोहित ने 132.22 की स्ट्राइक रेट से 90 गेंदों पर 119 रन की पारी खेली। इस दौरान भारतीय कप्तान ने 12 चौके और 7 छक्के लगाए।
रन बनाकर मजा आया
जीत के बाद रोहित ने कहा, "मुकाबला अच्छा था और टीम के लिए कुछ रन बनाकर मजा आया। सीरीज के लिहाज से यह मैच अहम था। इस मैच को लेकर मैंने अपनी बैटिंग के लिए खास प्लान बनाया था। मैंने टुकड़ों में बैटिंग करने का प्लान बनाया। टी20 के लिहाज से लंबी और टेस्ट के लिहाज से छोटी। मैं इसी तरह अपनी पारी को तोड़ना चाहता था। मेरी कोशिश थी कि मैं जितना देर तक हो सके खेलूं और मैंने पूरा ध्यान इसी पर लगाया। "
Rohit Sharma led from the front with an outstanding 💯 in the chase & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat England in Cuttack! 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UIUHEtfSfb
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
रोहित ने बताया प्लान
पिच को लेकर भारतीय कप्तान ने कहा, "जब आप काली मिट्टी पर खेलते हैं, तो यह थोड़ा फिसलती है और आपको शुरुआत में बल्ले का पूरा फेस दिखाना पड़ता है। फिर उन्होंने शरीर में गेंद डाली और उसे स्टंप्स पर रखा और यहीं पर मैंने अपना प्लान बनाया और गैप में शॉट लगाने की कोशिश की। गिल और श्रेयस से भी काफी अच्छा सहयोग मिला। गिल के साथ बल्लेबाजी का मजा लिया। वह बहुत क्लासी प्लेयर है। ऐसा लगता है कि वह स्थिति से घबराता नहीं है और गिल के लिए अगर मैं गलत नहीं हूं तो आंकड़े भी मौजूद हैं।"
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma का कटक में गरजा बल्ला, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर
किसी भी ओर जा सकता था मैच
हिटमैन ने कहा, "बीच के ओवर काफी महत्वपूर्ण होते हैं और यहीं से खेल किसी भी तरफ जा सकता है। यदि आप बीच के ओवर में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। नागपुर में भी हमने उनका फायदा उठाया और विकेट हासिल किये। जब आप विकेट लेते रहते हैं तो रन बनाना आसान नहीं होता। हम आगे भी बेहतर करना चाहते हैं। हम किसी खास चीज पर काम नहीं करना चाहते हैं लेकिन कुल मिलाकर हम एक खिलाड़ी और टीम के रूप में बेहतर होते रहना चाहते हैं। जब तक लोग इस बारे में क्लीयर हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए, अगर वे ऐसा करते रहेंगे तो इसके बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।"
ये भी पढ़ें: Virat Kohli को भी नहीं हुआ विकेट खोने पर यकीन, अंपायर ने दिया नॉट आउट; DRS में सामने आई सच्चाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।