Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 साल बाद Ranji Trophy खेलने उतरेंगे Rohit Sharma, इस टीम का करेंगे सामना; जानें फ्री में कैसे देख पाएंगे यह मुकाबला

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 06:08 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्‍ट और वनडे कप्‍तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा था। बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 के 3 मुकाबलों में रोहित शर्मा ने 31 रन बनाए थे। खराब फॉर्म के कारण रोहित शर्मा 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्‍ट नहीं खेले थे। अब रोहित रणजी ट्रॉफी खेलने जा रहे हैं।

    Hero Image
    खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रोहित शर्मा। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्‍ट और वनडे कप्‍तान रोहित शर्मा का ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा था। बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 के 3 मुकाबलों में वह सिर्फ 31 रन ही बना पाए थे। खराब फॉर्म के कारण रोहित ने सीरीज का आखिरी टेस्‍ट नहीं खेलने का फैसला लिया था। ऐसे में सिडनी टेस्‍ट में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की कप्‍तानी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फॉर्म में वापसी पर रोहित की नजर

    • अब भारतीय टीम को इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलनी है।
    • आईसीसी के इस मेगा इवेंट से पहले रोहित शर्मा फॉर्म में वापसी चाहते हैं।
    • ऐसे में उनहोंने रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला लिया है।
    • रोहित 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे।
    • इससे पहले वह 2015 में इस घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आए थे।
    • रणजी ट्रॉफी के अगले दौर की शुरुआत 23 जनवरी से हो रही है।

    रहाणे की कप्‍तानी में खेलेंगे रोहित शर्मा   

    रोहित शर्मा अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ आगामी रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई के लिए खेलेंगे। यह मैच बीकेसी में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर खेला जाएगा। सोमवार को संजय पाटिल के नेतृत्व में मुंबई के चयनकर्ताओं ने प्रमुख मैच के लिए 17 सदस्यीय मुंबई टीम की घोषणा की।

    रोहित ने आखिरी बार रेड-बॉल टूर्नामेंट 2015 में खेला था जब वह उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुंबई के लिए खेले थे। अब वह रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड में मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। फैंस के मन में सवाल है कि रणजी ट्रॉफी का यह मैच कैसे देख सकते हैं।

    आपको बता दें कि JioCinema मुंबई बनाम जम्मू-कश्मीर के बीच रणजी ट्रॉफी मैच स्ट्रीम करेगा। ऐसे में रोहित शर्मा के फैन फ्री में इस मुकाबले को देख सकते हैं। रोहित शर्मा ने अपने करियर में 42 रणजी मैच खेले हैं। इस दौरान हिटमैन ने 72 की औसत से 3892 रन बनाए हैं। रणजी ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने 14 शतक भी लगाए हैं।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से पहले मैदान में उतरे रोहित शर्मा, अजिंक्‍य रहाणे के साथ की बल्‍लेबाजी

    मुंबई टीम:

    अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर , मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, कर्ष कोठारी।

    ये भी पढ़ें: Wankhede 50th Anniversary: रोहित शर्मा ने लूटी म‍हफिल, Champions Trophy 2025 का प्‍लान भी बताया