Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025 से पहले मैदान में उतरे रोहित शर्मा, अजिंक्‍य रहाणे के साथ की बल्‍लेबाजी

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 12:05 AM (IST)

    ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा का बल्‍ला खामोश रहा था। उन्‍होंने 3 टेस्‍ट में केवल 31 रन बनाए थे। खराब फॉर्म को देखते हुए रोहित सिडनी में खेले गए आखिरी मुकाबले में नहीं खेले थे। बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 3-1 से हार मिली थी। इसके बाद अब रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी शुरू कर दी है।

    Hero Image
    रोहित शर्मा ने वानखेड़े में किया अभ्‍यास। इमेज- सोशल मीडिया

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। खराब दौर से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चैंपियसं ट्रॉफी 2025 से पहले फॉर्म में वापसी चाहते हैं। ऐसे में उन्‍होंने 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण से पहले मंगलवार को मुंबई टीम के साथ अभ्यास किया। 37 साल के रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्ट में सिर्फ 31 रन बनाए थे। निजी कारणों से वह सीरीज का पहला टेस्‍ट नहीं खेले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिडनी टेस्‍ट नहीं खेले थे

    खराब फार्म के चलते रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट नहीं खेलने का फैसला लिया था। ऐसे में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की कप्‍तानी की थी। मुंबई को 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के पहले मैच में जम्मू-कश्मीर से खेलना है। कयास लगाए जाने लगे हैं कि रोहित इस मैच में खेलते नजर आ सकते हैं।

    रोहित ने रहाणे के साथ की बल्‍लेबाजी

    रोहित ने मंगलवार सुबह वानखेड़े स्टेडियम पर अभ्यास सत्र में भाग लिया। करीब दो घंटे तक चले अभ्यास सत्र में उन्होंने अजिंक्य रहाणे के साथ बल्लेबाजी की। हालांकि जम्मू-कश्मीर के विरुद्ध होने वाले मुकाबले में रोहित खेलेंगे या नहीं, यह अभी साफ नहीं हुआ है। हालांकि, यह जानकारी मिली है कि वह टीम के साथ अभ्यास करना जारी रखेंगे। रोहित ने अंतिम बार रणजी ट्राफी में 2015 में उत्तर प्रदेश के विरुद्ध मुकाबला खेला था।

    23 जनवरी से शुरू होगा मैच

    रणजी ट्रॉफी का बचा हुआ दौर 23 जनवरी से शुरू होने वाला है। इस दौरान मुंबई का सामना जम्‍मू कश्‍मीर से होगा। इससे पहले मुंबई ने 5 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 3 में जीत मिली और 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। साथ ही 1 मैच ड्रॉ भी रहा। अपने पहले मैच में मुंबई को बड़ौदा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: पहली बार दुबई में ODI नहीं खेलेंगे भारत-पाकिस्‍तान, पहले भी इतनी दफा हो चुकी है टक्‍कर

    बड़ौदा ने मुंबई को 84 रन से मात दी थी। दूसरी मैच में मुंबई ने महाराष्ट्र को 9 विकेट से मात दी। इसके बाद मुंबई और त्रिपुरा के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ था। अपने चौथे मैच में मुंबई ने उड़ीसा को पारी और 103 रन से शिकस्‍त दी थी। इसके अलावा पिछले मुकाबले में मुंबई ने सर्विसेज को 9 विकेट से हराया था।

    ये भी पढ़ें: BCCI की फटकार के बाद लाइन पर आए भारतीय खिलाड़ी, रणजी ट्रॉफी में जान लगाकर अपनी जगह बचाएंगे