Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: भारतीय टीम की फील्डिंग को लग गई पाकिस्‍तान की नजर, दिग्‍गजों ने छोड़े लप्‍पू से कैच

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 04:38 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में भारत का सामना बांग्‍लादेश से हो रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी बांग्‍लादेश की शुरुआत बेकार रही। भारतीय तेज गेंदबाजों के बाद स्पिनर्स ने शिकंजा कसा। ऐसे में बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम ने 35 के स्‍कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। अच्‍छी शुरुआत के बाद भारतीय टीम 100 रन के भीतर ही बांग्‍लादेश को समेट सकती थी।

    Hero Image
    भारतीय टीम ने छोड़े 2 कैच। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना बांग्‍लादेश से हो रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी बांग्‍लादेश की शुरुआत खराब रही। भारतीय तेज गेंदबाजों के बाद स्पिनर्स ने शिकंजा कसा। ऐसे में बांग्‍लादेश ने 35 रन के भीतर 5 विकेट गंवा दिए थे। अच्‍छी शुरुआत के बाद भारतीय टीम 100 रन के भीतर ही बांग्‍लादेश को समेट सकती थी। हालांकि, खराब फील्डिंग के कारण यह संभव नहीं हो पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शर्मा ने छोड़ा आसान सा कैच

    भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा के अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया। इससे बांग्‍लादेश को एक पार्टनरशिप करने का मौका मिल गया। न्‍यूजीलैंड की पारी का 9वां ओवर अक्षर पटेल ने किया। दूसरी गेंद पर उन्‍होंने तंजीद हसन को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया।

    अगली गेंद पर उन्‍होंने मुश्फिकुर रहीम का शिकार किया। अक्षर हैट्रिक की दहलीज पर खड़े थे। उन्‍होंने 89.8 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद की जो जाकेर के बल्‍ले का किनारा लेकर पहली स्लिप पर तैनात कप्‍तान रोहित शर्मा के हाथों में गई। रोहित शर्मा आसानी से इस कैच को लपक सकते थे, लेकिन वह जल्‍दबाजी में यह उनके हाथों से छिटक गया।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: मौका, मौका.. ओपनिंग मैच में हार के बावजूद कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान? समझे पूरा समीकरण

    हार्दिक ने छोड़ा कैच

    बांग्‍लादेश की पारी का 20वां ओवर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने किया। ओवर की 5वीं गेंद पर तौहीद हृदोय ने हवाई शॉट लगाया। मिड ऑफ पर खड़े हार्दिक पांड्या ने कैच ड्रॉप कर दिया। इस दौरान रोहित शर्मा काफी हताश नजर आए। अब देखना होगा कि भारतीय टीम को यह गलती कितनी भारी पड़ती है।

    भारत की प्‍लेइंग 11

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

    बांग्‍लादेश की प्‍लेइंग 11

    तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: जोश में खोया होश, Rohit Sharma की गलती से इतिहास नहीं रच पाए Axar Patel- Video