IND Vs ENG: 'हर बार तुक्का नहीं लगता भाई..', Rohit Sharma केवल 1 रन बनाकर हुए आउट तो फैंस ने लगा दी लताड़
Rohit Sharma भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम को दूसरे ओवर की पहली गेंद पर कप्तान रोहित के रूप में झटका लगा। रोहित इस दौरान फुल डाइव लगाने के चक्कर में स्लिप में मार्क वुड के द्वारा कैच आउट हुए। रोहित के बल्ले से इस दौरान 1 रन ही निकला।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma Flop show at Ahmedabad: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जिस तरह से कटक में शानदार शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की थी, उसे देखकर ये लग रहा था कि अब रोहित का बल्ला रुकने नहीं वाला हैं, लेकिन हुआ क्या अहमदाबाद में रोहित केवल 1 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए।
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित से हर किसी को एक बड़ी पारी की आस थी, लेकिन वह फ्लॉप साबित हुए। रोहित पर हर किसी की नजरें थी कि वह 13 रन बनाकर 11000 वनडे रन बना लेंगे, लेकिन वह 1 रन ही बनाकर चलते बने। उनके इस प्रदर्शन के बाद फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर साफ नजर आ रहा हैं।
Ind vs Eng: Rohit Sharma तीसरे ODI में 1 रन बनाकर सस्ते में लौटे पवेलियन
दरअसल, भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम को दूसरे ओवर की पहली गेंद पर कप्तान रोहित (Rohit Sharma Out) के रूप में झटका लगा। रोहित इस दौरान फुल डाइव लगाने के चक्कर में स्लिप में मार्क वुड के द्वारा कैच आउट हुए।
मार्क वुड (Mark Wood) की लहराती गेंद से रोहित चकमा खा गए और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधा विकेटकीपर के पास गई। इस दौरान रोहित 2 गेंदों का सामना करते हुए महज 1 रन बनाकर चलते बने।
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम रोहित को खूब रास आता है
वनडे में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं। रोहित ने इस मैदान पर कुल 8 मैच खेलते हुए 355 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।
दूसरे वनडे में रोहित ने जड़ा था धांसू शतक
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 90 गेंदों का सामना करते हुए 119 रन की पारी खेली थी। उनकी इस पारी में 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132 का रहा। उनकी इस पारी के दम पर इंग्लैंड को टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में 4 विकेट से मात दी।
सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त करने से चूके रोहित
रोहित शर्मा की नजरें इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अपने वनडे करियर में 11 हजार रन पूरे करने पर थी। रोहित इस मैच में 13 रन बना लेते तो वह वनडे में 11 हजार रन पूरे कर लेते और इस दौरान महान सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ देते। सचिन ने 284वें वनडे मैच में 11 हजार रन पूरे किए थे और रोहित के पास मौका था कि वह अपने 268वें वनडे मैच में ये कमाल कर उनसे आगे निकले।
फैंस रोहित पर निकाल रहे हैं भड़ास
rohit sharma back to his original form 😭 https://t.co/fXJk3UV8Hn
— Savyasachi࿗ (@Savyasanchi_) February 12, 2025
Champions Trophy 2025 is going to be a tough test for Rohit Sharma as he is not in great touch.
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) February 12, 2025
I hate you rohit sharma,last match mai itni expectations badhakar next match mai aise kon fail hota hai😫😫😩
— 🕊 (@calmandchaoss) February 12, 2025
Rohit Sharma Gone For 1 Run
कर लो Compare भाइयों pic.twitter.com/ticqwchcef
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) February 12, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।