Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Sharma Net Worth: भारत को चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित की कितनी है नेटवर्थ? जानिए A to Z जानकारी

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 04:49 PM (IST)

    Rohit Sharma Net Worth रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा खिताब जीत लिया हैं। भारत ने न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 4 विकेट से मात दी और 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती। खिताबी मैच में रोहित शर्मा ने 76 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत की नींव रखी। भारत के चैंपियन बनने के बाद रोहित खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

    Hero Image
    Rohit Sharma की नेटवर्थ कितनी? (Captain Rohit Sharma's Personal Information)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma Net Worth: चक दे इंडिया... पूरे देश में भारतीय टीम के Champions Trophy 2025 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से रौंदने के बाद जश्न मनाया जा रहा है। टीम इंडिया ने 9 मार्च 2025 को कीवी टीम को फाइनल में हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनल मैच में कप्तान रोहित ने बल्ले से अहम योगदान दिया और 76 रन की अहम पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत की नींव रखी। अब भारत के चैंपियन बनने के बाद रोहित की हर कोई वाहवाही कर रहा हैं। इस बीच उनकी पर्सनल लाइफ को करीबी से जानने को फैंस बेहद उत्सुक हैं। आइए जानते हैं कप्तान रोहित शर्मा कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं?

    रोहित शर्मा की पर्सनल जानकारी (Indian Captain Rohit Sharma's Personal Information)

    • पूरा नाम- रोहित गुरुनाथ शर्मा
    • जन्मदिन- 20 अप्रैल 1987
    • उम्र- 37 साल 286 दिन
    • कहां जन्म हुआ- नागपुर, महाराष्ट्र
    • हाईट- 5फीट 9 इंच
    • पढ़ाई- 12वीं क्लास (रिजवी कॉलेज से ड्रॉप किया क्रिकेट पर फोकस करने के लिए)
    • माता-पिता- पुर्णिमा शर्मा/ गुरूनाथ शर्मा
    • बहन/भाई- विशाल शर्मा
    • गर्लफ्रेंड-सोफिया हयात (रिपोर्ट के मुताबिक)
    • पत्नी-रितिका सजदेह
    • बच्चे- एक बेटा- अहान और बेटी- समायरा

    Rohit Sharma का क्रिकेट करियर

    दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma Cricket Career) के पिता गुरुनाथ शर्मा पहले ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते थे, लेकिन अचानक से उनकी नौकरी छूट गई थी, जिसके बाद घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आर्थिक तंगी को देखते हुए रोहित ने उस वक्त लोकल टूर्नामेंट खेलकर पैसे जमा किए। काफी कोशिशों के बाद उन्हें मुंबई की तरफ से रणजी मैच खेलने का मौका मिला।

    जून, 2007 में रोहित ने इंटरनेशनल डेब्यू किया। आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने पहला वनडे मैच खेला। इसके बाद 2007 सितंबर में उन्होंने टी20 डेब्यू किया, लेकिन बैटिंग का उन्हें मौका नहीं मिला। अपने दूसरे मैच में रोहित ने पहली इनिंग में छक्का जड़कर 50 रन बनाए थे।

    यह भी पढ़ें: Rohit Sharma का कटक में गरजा बल्‍ला, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के लिए अच्‍छी खबर

    आज रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। टेस्ट मैच में उन्होंने 67 मैच खेलते हुए 12 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 4301 रन बना लिए हैं। 267 वनडे मैच खेलते हुए रोहित ने 10987 रन बना लिए हैं, जिसमें 32 शतक शामिल हैं। 159 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए हिटमैन ने 4231 रन बनाए। 2024 टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था।

    रोहित शर्मा की नेटवर्थ (Rohit Sharma Net Worth & Earnings)

    रोहित शर्मा की नेटवर्थ (Rohit Sharma Net Worth in Indian Rupees) करीब 214 करोड़ रुपये हैं। उन्हें क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, आईपीएल और क्रिकेट मैच खेलने के पैसे मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें अपने दो अपोर्टमेंट से किराया भी मिलता है। करीब हर महीने 3 लाख रुपये उन्हें अपने अपार्टमेंट से किराया मिलता है।

    • IPL Salary-16.30 करोड़ रुपये (हर सीजन)
    • Test Match Fee- 15 लाख रुपये (हर मैच)
    • ODI Match Fee- 6 लाख रुपये (हर मैच)
    • T20I Match Fee- 3 लाख रुपये (2024 विश्व कप के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया)
    • Total IPL Earnings- 174.3 करोड़ रुपये
    • BCCI Central Contract- ग्रेड ए+- 7 करोड़ रुपये

    रोहित शर्मा की नेटवर्थ को देखते हुए उन पर फिर हेरा फेरी फिल्म का गाना आई लव रुपया बिल्कुल सही बैठ रहा है।

    ब्रांड एंडोर्समेंट से रोहित की होती है मोटी कमाई

    रोहित शर्मा 7 करोड़ रुपये तक विज्ञापनों से कमाते हैं। वह ड्रीम-11, एडिडास, निसान, ओप्पो और ला लिगा जैसे कई बड़े ब्रांड्स का विज्ञापन करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रोहित एक एंडोर्समेंट डील के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

    महल जैसे घर में रहते हैं रोहित

    रोहित शर्मा मुंबई में वर्ली इलाके में रहते हैं। उनका आलीशान अपार्टमेंट अहुजा टावर्स की 29वीं मंजिल पर है। अहुजा टावर्स 53 मंजिला इमारत है, जहां से अरब सागर का खूबसूरत नजारा दिखता है। साल 2015 में रोहित ने ये घर खरीदा था। ये वहीं साल था जब उन्होंने रितिका से सगाई की थी। उनके घर की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये हैं, जिसमें 4 बेडरूम हैं।

    यह भी पढ़ें: कौन हैं रोहित शर्मा की Work Wife, जिसका नाम लेकर खूब चिढ़ाती हैं रितिका सजदेह; कप्‍तान ने खुद किया खुलासा

    रोहित की वाइफ का नाम हैं रितिका सजदेह

    रोहित शर्मा की वाइफ का नाम रितिका सजदेह हैं। दोनों ने एक दूसरे से 15 दिसंबर 2015 को शादी रचाई। काफी पहले तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया। रितिका एक कंपनी में स्पोर्ट्स मैनेजर थीं। रोहित ने रितिका को मुंबई के बोरिवली स्पोर्ट्स क्लब मैदान में घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था। 11 साल की उम्र में रोहित इसी ग्राउंड पर खेलकर बड़े हुए।

    दो बच्चों के पिता हैं रोहित

    रोहित शर्मा के बेटे का नाम अहान शर्मा है। उनकी बेटी का नाम समायरा है। 15 नवंबर 2024 को रोहित दूसरी बार पिता बने। उनके घर बेटे का जन्म हुआ।