Ind vs Eng Playing 11: 187 दिन बाद टीम में लौटा धुरंधर, कुलदीप-अर्शदीप को मिला मौका; तीसरे वनडे में इस प्लेइंग 11 के साथ उतरा भारत
अहमदाबाद में खेले जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारत की प्लेइंग-11 में रोहित ने 3 बड़े बदलाव किए। रोहित ने प्लेइंग-11 का एलान करते हुए बताया कि वॉशिंगटन सुंदर अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव की एंट्री हुई है। रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है जबकि वरुण चक्रवर्ती चोट के चलते इस मैच से बाहर हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs England Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 का एलान किया।
प्लेइंग-11 में रोहित ने 3 बड़े बदलाव किए। ऐसा माना जा रहा है कि यह बदलाव चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच से पहले खिलाड़ियों को जज करने के लिए लिए गए हैं। रोहित ने प्लेइंग-11 का एलान करते हुए बताया कि वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव की एंट्री हुई है। रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है, जबकि वरुण चक्रवर्ती चोट के चलते इस मैच से बाहर हैं।
India vs England 3rd ODI Playing 11: भारत की प्लेइंग-11 में हुए बदलाव
दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह को मौका मिला है। वॉशिंगटन सुंदर ने 187 दिनों बाद वनडे टीम में वापसी की हैं। आखिरी बार सुंदर ने साल 2024 अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेला था, जिसमें उन्हें केवल एक विकेट मिला था।
अब वॉशिंगटन सुंदर को रवींद्र जडेजा को आराम देने की वजह से टीम में मौका मिला हैं। सुंदर गेंद और बल्ले दोनों से ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भी उनसे इस प्रदर्शन की उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट के पास अंतिम मौका, क्या अहमदाबाद में होगी किंग की वापसी?
वहीं, तीसरे वनडे मैच में वरुण चक्रवर्ती वरुण की पिंडली में दर्द होने के चलते इस मैच से बाहर हैं। उनकी जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया हैं। वहीं, मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है और उनकी जगह अर्शदीप सिंह की एंट्री हुई हैं।
3rd ODI. India XI: R Sharma(c), S Gill, V Kohli, S Iyer, KL Rahul(w), H Pandya, A Patel, W Sundar, H Rana, K Yadav, A Singh https://t.co/RDhJXhBfQl #INDvENG @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) February 12, 2025
Ind vs Eng 3rd Odi Playing 11: भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटे टेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड- बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, टॉम बैंटन, गस एटक किंसन, मार्क वुड, आदिल राशिद, साकिब महमूद.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।