Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट के पास अंतिम मौका, क्या अहमदाबाद में होगी किंग की वापसी?

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 06:00 AM (IST)

    भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो मैच जीतते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार को अहमदाबाद में खेला जाना है और इस मैच में सभी की नजरें विराट कोहली की फॉर्म में वापसी पर हैं। कोहली के लिए ये मैच चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से बेहद ही अहम है।

    Hero Image
    अहमदाबाद वनडे में फॉर्म तलाशेंगे विराट कोहली

    पीटीआई, अहमदाबाद: इंग्लैंड के विरुद्ध जब वनडे सीरीज शुरू हुई तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सभी की निगाहें थीं क्योंकि ये दिग्गज बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। कटक में रोहित शर्मा तो शतक लगाकर फॉर्म में लौट आए हैं, लेकिन विराट कोहली का बल्ला अब तक शांत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को जब तीसरे व अंतिम वनडे में उतरेगी तो उसकी नजरें क्लीन स्वीप पर होंगी, लेकिन विराट कोहली के पास चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लय हासिल करने का यह अंतिम अवसर होगा। यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोहली की फॉर्म को लेकर चिंतित होगी।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जो रूट को आउट कर जडेजा ने जेम्स एंडरसन को छोड़ा पीछे, कपिल-कुंबले की लिस्ट में भी जुड़ गया नाम

    विकेट पर जमाने होंगे पैर

    आठ टीमों के बीच खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में शुरू होगी। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध खेलेगा और 23 फरवरी को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगा। कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में 90 गेंद पर 119 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की जो भारत के लिए अच्छे संकेत हैं।

    कोहली अपने इस साथी से प्रेरणा लेकर यहां बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। कोहली पूरी तरह से लय में नहीं दिख रहे हैं लेकिन वह इतनी देर तक क्रीज पर नहीं टिके हैं कि खुद को बड़ी पारी खेलने का मौका दे सकें। कोहली का बल्ला अगर चल जाता है तो यह स्टार बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में 14000 रन बनाने वाला तीसरा खिलाड़ी बन सकता है। कोहली को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए केवल 89 रन की जरूरत है।

    पंत को मिल सकता है मौका

    भारत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है और तीसरे वनडे में केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। विकेटकीपर के तौर पर खेल रहे केएल अब तक न तो बल्ले और न ही विकेट के पीछे प्रभावित कर पाए हैं। ऐसे में अगर पंत अंतिम एकादश में दिखते हैं तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो भारतीय टीम को संतुलन प्रदान कर सकते हैं।

    भारत को मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर से अच्छी पारी की उम्मीद होगी। ऑलराउंडर अक्षर पटेल को पांचवें नंबर बल्लेबाजी करने के लिए उतारना अभी तक सही साबित हुआ है। पटेल के बल्लेबाजी में अच्छे प्रदर्शन से रवींद्र जडेजा पर से कुछ दबाव कम हुआ होगा जिन्होंने अभी तक सीरीज में छह विकेट लिए हैं।

    भारतीय खिलाड़ियों ने स्पिन गेंदबाजों की मदद करने वाले विकेटों पर अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में उन्हें इसी तरह की परिस्थितियां मिलने की संभावना हैं।

    क्या इंग्लैंड ढूंढ पाएगा स्पिन की काट

    इंग्लैंड को मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की काट ढूंढना होगी, जो टी-20 में इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान करने के बाद वनडे में पदार्पण कर चुके हैं। इसके अलावा उनके सामने दो बाएं हाथ के स्पिनरों अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा की भी चुनौती होगी। जहां अक्षर बिना अधिक टर्न कराए गेंद को अंदर लाने के लिए जाने जाते हैं, वहीं जडेजा गेंद को बाहर टर्न कराकर बाहरी किनारे पर विकेट ढूंढते हैं।

    इसके अलावा उनके पास जरूरत पढ़ने पर बाएं हाथ के कलाईयों के स्पिनर कुलदीप यादव और ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर का भी विकल्प होगा। हालांकि दोनों की खेलने की संभावना बहुत कम ही है।

    कुलदीप की वापसी पर नजरें

    जब इस टीम की घोषणा हुई थी तो उम्मीद की जा रही थी कि जसप्रीत बुमराह तीसरे वनडे तक फिट होकर उपलब्ध रहेंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और अब तो उनके चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलने पर संकट के बादल हैं। कुलदीप यादव ने भी हर्निया की सर्जरी के बाद इस सीरीज में वापसी की थी और उम्मीद थी कि वह तीनों वनडे खेलेंगे। लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन ने वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आजमाने के लिए उन्हें मौका दिया। और अब देखना होगा कि कुलदीप की तीसरे मैच में वापसी होगी या नहीं।

    इंग्लैंड को तीनों विभाग में करना होगा अच्छा

    जहां तक जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम का सवाल है तो उसे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मनोबल बढ़ाने वाली जीत हासिल करने के लिए तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ऑलराउंडर जैकब बैथेल के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने से भी उसकी टीम की परेशानियां बढ़ गई हैं। पिछले मैच में फिल सॉल्ट और बेन डकेट की आरंभिक जोड़ी ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पाया।

    जो रूट ने भी अपना प्रभाव छोड़ा है लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से सहयोग नहीं मिला है। गेंदबाजी में स्पिनर आदिल रशीद ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया है लेकिन अगर इंग्लैंड को जीत हासिल करनी है तो उसके बल्लेबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

    दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

    भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

    इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, फिल सॉल्ट, जैमी स्मिथ, टॉम बेंटन, ब्रेडन कार्स, लियाम लिविंगस्टन, जैमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमदू, आदिल रशीद और मार्क वुड।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: विराट कोहली ने सरेआम एयरपोर्ट पर लगाया जिस लड़की को गले, कौन है वो? सामने आई सच्चाई