Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: जो रूट को आउट कर जडेजा ने जेम्स एंडरसन को छोड़ा पीछे, कपिल-कुंबले की लिस्ट में भी जुड़ गया नाम

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 11:04 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेल गए पहले वनडे मैच में भारत के रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की और तीन विकेट अपने नाम किए। इस मैच में जडेजा ने कुल तीन विकेट लिए और इसी के साथ वह कुछ रिकॉर्ड अपने नाम करने के साथ-साथ दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में अपना नाम लिखवाने में भी सफल रहे।

    Hero Image
    रवींद्र जडेजा ने पहले वनडे में बनाया रिकॉर्ड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने गुरुवार को नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने तो सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। साथ ही टीम इंडिया के स्टार रवींद्र जडेजा ने भी अपना नाम एक खास क्लब में लिखवा लिया। इस क्लब में कपिल देव और अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों के नाम हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 248 रनों पर ढेर हो गई। 47.4 ओवरों में इंग्लैंड के पूरे 10 विकेट गिर गए जिसमें से तीन तो अकेले जडेजा ने लिए थे। भारत ने 38.4 ओवरों में ये लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच अपने नाम किया।

    यह भी पढ़ें- उसे बेंच पर कैसे बिठा सकते हो? Shreyas Iyer के खुलासे के बाद पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय कप्‍तान और कोच को जमकर लताड़ा

    जो रूट को बनाया शिकार

    इंग्लैंड की बल्लेबाजी अच्छी नहीं चल रही थी। ऐसे में उसे अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान जो रूट से उम्मीदें थीं जो विकेट पर पैर जमाने में माहिर हैं। रूट वह करते दिख रहे थे, लेकिन उनके सामने आ गए जडेजा। जडेजा और रूट की प्रतिस्पर्धा खास रही है। रूट कई बार भारतीय स्पिनर का शिकार बने और नागपुर में भी ऐसा ही हुआ। जडेजा ने 12वीं बार रूट को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया।

    जडेजा की गेंद सीधे रूट के पैड पर लगी और भारत ने दमदार अपील की। अंपायर ने आउट देने में देरी नहीं की। रूट के पास बचने के लिए रिव्यू का विकल्प था जो उन्होंने यूज भी किया। हालांकि, सफलता नहीं मिली और दाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज को 31वीं गेंद पर पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने एक चौके की मदद से बनाए 19 रन।

    खास क्लब में मारी एंट्री

    इसी के साथ जडेजा ने एक खास क्लब में एंट्री मार ली। रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 600वां शिकार बने। भारत के लिए चुनिंदा गेंदबाज ही इंटरनेशनल क्रिकेट में ये आंकड़ा छू सके हैं। इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान कुंबले, विश्व विजेता कप्तान कपिल देव, पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और लंबे समय तक टेस्ट में जडेजा के जोड़ीदार रहे रविचंद्रन अश्विन हैं।

    जडेजा ने इस मैच में कुल नौ ओवर गेंदबाजी की जिसमें 26 रन देकर तीन विकेट लिए। रूट के बाद बाएं हाथ के इस स्पिनर ने जैसब बैथेल और आदिल रशीद को भी अपने जाल में फंसाया। बैथेल 64 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए। रशीद को जडेजा ने बोल्ड किया। वह 18 गेंदों पर आठ रन बनाने में सफल रहे।

    एंडरसन को किया पीछे

    इसी के साथ जडेजा ने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को भी पीछे कर दिया। जडेजा अब भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन के नाम 40 विकेट हैं। जडेजा अब उनसे आगे निकल गए हैं।

    जडेजा के अब 80 टेस्ट मैचों में 323, 198 वनडे मैचों में 223 और 74 टी20 मैच में 54 विकेट हो गए हैं। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप-2024 के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। अब वह सिर्फ टेस्ट और वनडे खेलते हैं।

    यह भी पढ़ें- मैं रात में फिल्‍म देख रहा था, फिर रोहित भाई का फोन आया', तूफानी पारी खेलने के बाद Shreyas Iyer ने सुनाई मजेदार कहानी

    comedy show banner
    comedy show banner