उसे बेंच पर कैसे बिठा सकते हो? Shreyas Iyer के खुलासे के बाद पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय कप्तान और कोच को जमकर लताड़ा
श्रेयस अय्यर ने नागपुर वनडे के बाद खुलासा किया कि वह प्लेइंग 11 में पहली पसंद नहीं थे। अय्यर को खेलने का मौका मिला और उन्होंने साबित किया कि वो नंबर-4 के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में तेजतर्रार अर्धशतक जमाया। दाएं हाथ के बैटर ने 36 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के की मदद से 59 रन बनाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे के बाद एक मजेदार किस्सा सुनाया, जिसने पूर्व क्रिकेटर को हैरान कर दिया। श्रेयस अय्यर ने पहले मैच के बाद बताया कि वो प्लेइंग 11 की पहली पसंद नहीं थे। विराट कोहली के बाहर होने के कारण उन्हें अंतिम एकादश में मौका मिला।
श्रेयस अय्यर ने इस मौके को अच्छी तरह भुनाया और केवल 36 गेंदों में 9 चौके व दो छक्के की मदद से 59 रन बनाए। अय्यर के तेजतर्रार अर्धशतक के कारण भारत ने खराब स्थिति से उबरकर मजबूती प्राप्त की और फिर शुभमन गिल (87) व अक्षर पटेल (52) की उम्दा पारियों के दम पर 4 विकेट से जीत दर्ज की।
अय्यर ने सुनाई कहानी
एक मजेदार कहानी है। मैं कल रात फिल्म देख रहा था। मुझे लगा कि मैं देर रात तक जाग सकता हूं, लेकिन फिर कप्तान रोहित का फोन आया, जिन्होंने कहा कि विराट कोहली को घुटने में सूजन है तो आप खेल सकते हैं। मैं जल्द ही अपने कमरे में गया और सो गया।
पूर्व क्रिकेटर हुआ गुस्सा
अय्यर के खुलासे के बाद पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा खासे नाराज हुए। चोपड़ा ने भारतीय टीम प्रबंधन पर भड़ास निकालते हुए कहा कि अय्यर को बार-बार खुद को साबित करने की जरुरत नहीं है।
चोपड़ा ने एक्स पर पोस्ट किया, ''इस खुलासे के बाद मैं सोचने पर मजबूर हूं कि अगर कोहली फिट होते तो अय्यर को मौका नहीं मिलता। अय्यर वर्ल्ड कप 2023 में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे। आप उन्हें बेंच पर कैसे बिठा सकते हैं? अगर अय्यर नहीं खेलते तो फिर कोहली कहां खेलते? नंबर-4 पर ? गिल को चार नंबर पर जोर देकर नहीं भेजा गया था।''
Trying to wrap my head around the revelation that Iyer wasn’t likely to play if Kohli was fit.
He’s the first Indian to score 500+ runs batting at 4 in a World Cup. 2023. How could you bench him??
And if he wasn’t going to play, where was Kohli supposed to bat? At 4? Surely,…
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 6, 2025
पार्थिव पटेल ने मिलाए सुर में सुर
अय्यर की बात सुनकर केविन पीटरसन और पार्थिव पटेल को विश्वास नहीं हुआ कि उन्होंने क्या सुना। पटेल ने इस बात को सुनकर सकारात्मक बात कही। पटेल ने कहा, ''दिलचस्प है कि भारत के लिए पिछले 10 वनडे में अय्यर और गिल दोनों की औसत 60 रही। यही कारण है कि हम सब सोच रहे थे कि 100 प्रतिशत अय्यर को मौका मिलेगा।''
उन्होंने आगे कहा, ''आप देख सकते हैं कि गौतम गंभीर और रोहित शर्मा सोच रहे हैं कि अगले मैच में किस संयोजन के साथ उतरना है क्योंकि ऐसा लग रहा है कि भारत जायसवाल और रोहित शर्मा को ओपनिंग करते देखना चाह रहा है। इस कारण अय्यर को मिडिल ऑर्डर में जगह नहीं मिलेगी। यह बहुत बड़ी सिरदर्दी होगी।''
अगर कोहली कटक वनडे के लिए फिट हुए तो देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम प्रबंधन टीम चुनने में किस पर भरोसा जताएगा।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: Virat Kohli की चोट पर शुभमन गिल ने दी बड़ी अपडेट, बताया 'किंग' दूसरा वनडे खेलेंगे या नहीं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।