Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसे बेंच पर कैसे बिठा सकते हो? Shreyas Iyer के खुलासे के बाद पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय कप्‍तान और कोच को जमकर लताड़ा

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 03:13 PM (IST)

    श्रेयस अय्यर ने नागपुर वनडे के बाद खुलासा किया कि वह प्‍लेइंग 11 में पहली पसंद नहीं थे। अय्यर को खेलने का मौका मिला और उन्‍होंने साबित किया कि वो नंबर-4 के लिए सर्वश्रेष्‍ठ विकल्‍प हैं। अय्यर ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले वनडे में तेजतर्रार अर्धशतक जमाया। दाएं हाथ के बैटर ने 36 गेंदों में 9 चौके और दो छक्‍के की मदद से 59 रन बनाए।

    Hero Image
    श्रेयस अय्यर ने नागपुर वनडे में 59 रन की उम्‍दा पारी खेली

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर ने इंग्‍लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे के बाद एक मजेदार किस्‍सा सुनाया, जिसने पूर्व क्रिकेटर को हैरान कर दिया। श्रेयस अय्यर ने पहले मैच के बाद बताया कि वो प्‍लेइंग 11 की पहली पसंद नहीं थे। विराट कोहली के बाहर होने के कारण उन्‍हें अंतिम एकादश में मौका मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रेयस अय्यर ने इस मौके को अच्‍छी तरह भुनाया और केवल 36 गेंदों में 9 चौके व दो छक्‍के की मदद से 59 रन बनाए। अय्यर के तेजतर्रार अर्धशतक के कारण भारत ने खराब स्थिति से उबरकर मजबूती प्राप्‍त की और फिर शुभमन गिल (87) व अक्षर पटेल (52) की उम्‍दा पारियों के दम पर 4 विकेट से जीत दर्ज की।

    अय्यर ने सुनाई कहानी

    एक मजेदार कहानी है। मैं कल रात फिल्‍म देख रहा था। मुझे लगा कि मैं देर रात तक जाग सकता हूं, लेकिन फिर कप्‍तान रोहित का फोन आया, जिन्‍होंने कहा कि विराट कोहली को घुटने में सूजन है तो आप खेल सकते हैं। मैं जल्‍द ही अपने कमरे में गया और सो गया।

    पूर्व क्रिकेटर हुआ गुस्‍सा

    अय्यर के खुलासे के बाद पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा खासे नाराज हुए। चोपड़ा ने भारतीय टीम प्रबंधन पर भड़ास निकालते हुए कहा कि अय्यर को बार-बार खुद को साबित करने की जरुरत नहीं है।

    यह भी पढ़ें: 'मैं रात में फिल्‍म देख रहा था, फिर रोहित भाई का फोन आया', तूफानी पारी खेलने के बाद Shreyas Iyer ने सुनाई मजेदार कहानी

    चोपड़ा ने एक्‍स पर पोस्‍ट किया, ''इस खुलासे के बाद मैं सोचने पर मजबूर हूं कि अगर कोहली फिट होते तो अय्यर को मौका नहीं मिलता। अय्यर वर्ल्‍ड कप 2023 में 500 से ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज थे। आप उन्‍हें बेंच पर कैसे बिठा सकते हैं? अगर अय्यर नहीं खेलते तो फिर कोहली कहां खेलते? नंबर-4 पर ? गिल को चार नंबर पर जोर देकर नहीं भेजा गया था।''

    पार्थिव पटेल ने मिलाए सुर में सुर

    अय्यर की बात सुनकर केविन पीटरसन और पार्थिव पटेल को विश्‍वास नहीं हुआ कि उन्‍होंने क्‍या सुना। पटेल ने इस बात को सुनकर सकारात्‍मक बात कही। पटेल ने कहा, ''दिलचस्‍प है कि भारत के लिए पिछले 10 वनडे में अय्यर और गिल दोनों की औसत 60 रही। यही कारण है कि हम सब सोच रहे थे कि 100 प्रतिशत अय्यर को मौका मिलेगा।''

    उन्‍होंने आगे कहा, ''आप देख सकते हैं कि गौतम गंभीर और रोहित शर्मा सोच रहे हैं कि अगले मैच में किस संयोजन के साथ उतरना है क्‍योंकि ऐसा लग रहा है कि भारत जायसवाल और रोहित शर्मा को ओपनिंग करते देखना चाह रहा है। इस कारण अय्यर को मिडिल ऑर्डर में जगह नहीं मिलेगी। यह बहुत बड़ी सिरदर्दी होगी।''

    अगर कोहली कटक वनडे के लिए फिट हुए तो देखना दिलचस्‍प होगा कि भारतीय टीम प्रबंधन टीम चुनने में किस पर भरोसा जताएगा।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: Virat Kohli की चोट पर शुभमन गिल ने दी बड़ी अपडेट, बताया 'किंग' दूसरा वनडे खेलेंगे या नहीं

    comedy show banner
    comedy show banner