Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: Virat Kohli की चोट पर शुभमन गिल ने दी बड़ी अपडेट, बताया 'किंग' दूसरा वनडे खेलेंगे या नहीं

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 06:00 AM (IST)

    भारतीय टीम को पहले वनडे में शुभमन गिल ने शानदार पारी खेलकर विराट कोहली की कमी नहीं खलने दी। विराट कोहली दाएं पैर के घुटने में दर्द के कारण नागपुर वनडे से बाहर रहे। प्‍लेयर ऑफ द मैच शुभमन गिल ने विराट कोहली की फिटनेस पर बड़ी अपडेट दी। उन्‍होंने बताया कि भारतीय क्रिकेट फैंस को निराश होने की जरुरत नहीं हैं क्‍योंकि कोहली दूसरे वनडे तक फिट हो जाएंगे।

    Hero Image
    शुभमन गिल ने कहा कि विराट कोहली दूसरा वनडे खेलेंगे

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के उप-कप्‍तान शुभमन गिल ने विराट कोहली की फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट दी है। बता दें कि विराट कोहली दाएं पैर के घुटने में दर्द के कारण नागपुर वनडे से बाहर हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुभमन गिल ने बताया कि भारतीय क्रिकेट फैंस को निराश होने की जरुरत नहीं है क्‍योंकि विराट कोहली निश्चित ही दूसरे वनडे में खेलेंगे। पता हो कि यशस्‍वी जायसवाल को विराट कोहली की जगह प्‍लेइंग 11 में जगह मिली और शुभमन गिल नंबर-3 पर बल्‍लेबाजी करने उतरे।

    गिल ने खेली धांसू पारी

    शुभमन गिल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले वनडे में तीसरे नंबर पर आकर 96 गेंदों में 14 चौके की मदद से 87 रन बनाए। अपने आकर्षक शॉट्स से भरी पारी के कारण शुभमन गिल ने मैच में विराट कोहली की कमी महसूस नहीं होने दी।

    गिल की पारी की बदौलत भारत ने पहला वनडे 68 गेंदें शेष रहते चार विकेट से जीता और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। गिल को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत ने 'शुभ-मन' से जीता नागपुर वनडे, इंग्‍लैंड के खिलाफ ये 5 प्‍लेयर रहे हीरो

    चिंता की कोई बात नहीं

    मैच के बाद शुभमन गिल ने प्रसारणकर्ता से बातचीत करते हुए कहा कि कोहली को घुटने में सुबह के समय कुछ सूजन थी, लेकिन वह मैच की एक शाम पहले अभ्‍यास तक ठीक थे। गिल ने कहा कि कोहली के बारे में चिंतित होने की जरुरत नहीं।

    गिल ने क्‍या कहा

    जब विराट कोहली सुबह उठे तो घुटने में थोड़ी सूजन थी। वह कल के अभ्‍यास सत्र तक ठीक थे। चिंता की कोई बात नहीं है। वह निश्चित ही अगले मैच में खेलेंगे।

    बता दें कि यह मैच उन चुनिंदा मुकाबलों में से एक था, जो कोहली ने अपने करियर के दौरान चोट की वजह से नहीं खेला। उनकी वापसी की खबर निश्चित ही फैंस में जोश भरेगी।

    ज्‍यादा दिक्‍कत नहीं हुई

    25 साल के शुभमन गिल को पहले वनडे में ओपनिंग के बजाय तीसरे नंबर पर उतरना पड़ा। उन्‍होंने इस बदलाव के बारे में कहा कि ज्‍यादा दिक्‍कत नहीं हुई क्‍योंकि टेस्‍ट में वो नंबर-3 पर ही खेलते हैं। गिल ने साथ ही कहा कि वह स्थिति के हिसाब से बल्‍लेबाजी करने की सोच रखते हैं।

    मेरे ख्‍याल से टेस्‍ट मैचों में मैं नंबर-3 पर खेलता हूं तो यहां बदलाव करने में ज्‍यादा परेशानी नहीं हुई। मगर निश्चित ही स्थिति थोड़ी अलग थी। अगर आप नंबर-3 पर खेल रहे हो और विकेट जल्‍दी गिर जाएं तो आपको स्थिति के हिसाब से खेलना होता है। हालांकि, अगर ओपनर्स आपको अच्‍छी शुरुआत दें तो आपको लय को आगे बढ़ाना होता है। यही मेरी सोच थी कि स्थिति के मुताबिक खेलूं और इसमें सफल रहा।

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच दूसरा वनडे रविवार को कटक के बाराबती स्‍टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कोशिश मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी। वहीं, इंग्‍लैंड सीरीज 1-1 से बराबर करने के लिए पूरा जोर लगाएगा।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'रोहित आर्मी' के जांबाज गेंद और बल्‍ले से रहे सुपरहिट, भारत के सामने नागपुर में भीगी बिल्‍ली बने अंग्रेज