IND vs ENG: 'रोहित आर्मी' के जांबाज गेंद और बल्ले से रहे सुपरहिट, भारत के सामने नागपुर में भीगी बिल्ली बने अंग्रेज
IND vs ENG 1st ODI भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। इंग्लैंड टीम 47.4 ओवर में 248 रन पर ढेर हो गई। इस टारगेट को भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से चेज कर लिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी के बाद शुभमन गिल की पारी की बदौलत भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।
पहली बैटिंग करने उतरी मेहमान टीम 47.4 ओवर में 248 रन पर सिमट गई। इस टारगेट को भारतीय बल्लेबाजों ने 11 ओवर पहले चेज कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
A solid win in the bag for #TeamIndia! 💪 💪
They beat England by 4⃣ wickets in Nagpur & take 1-0 lead in the ODI series! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lJkHoih56n
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
इंग्लैंड को मिली अच्छी शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिली। बेन डकेट और फिलिप साल्ट ने पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े। 9वें ओवर में साल्ट रन आउट हुए। उन्होंने 26 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। अगले ही ओवर में हर्षित राणा ने डकेट को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 29 गेंदों का सामना किया और 32 रन बनाए। इसी ओवर में राणा ने हैरी ब्रूक को डक पर पवेलियन भेजा।
वापसी के बाद फ्लॉप रहे रूट
- 19वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने जो रूट को LBW आउट किया। लंबे समय बाद वनडे में वापसी करने वाले रूट ने 19 रन बनाए।
- कप्तान जोस बटलर ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 67 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली।
- इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने 5, ब्रायडन कार्स ने 10, जैकब बेथेल ने 51, आदिल राशिद ने 8 और साकिब महमूद ने 2 रन बनाए।
- जोफ्रा आर्चर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए।
- साथ ही शमी, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के खाते में 1-1 विकेट आया।
भारत की शुरुआत रही खराब
249 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। 19 के स्कोर पर भारत को 2 झटके लगे। डेब्यू वनडे खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने 15 और कप्तान रोहित शर्मा ने 2 रन बनाए। इसके बाद शुभमन गिल ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 94 रन जोड़े। 16वें ओवर में अय्यर LBW आउट हुए। उन्होंने 36 गेंदों पर 59 रन बनाए।
5⃣0⃣ up & going strong is vice-captain Shubman Gill! 💪 💪
200 up for #TeamIndia in the chase!
Follow The Match ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ShubmanGill pic.twitter.com/PHoObqPAcu
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
गिल ने पारी को संभाला
इसके बाद गिल और अक्षर पटेल के बीच चौथे विकेट के लिए 108 रनों के साझेदारी हुई। 34वें ओवर में आदिल राशिद ने अक्षर को LBW आउट किया। अक्षर ने 47 गेंदों का सामना किया और 52 रन बनाए। केएल राहुल कुछ खास नहीं कर पाए और उन्होंने 2 रन बनाए।
शतक की ओर बढ़ रहे शुभमन गिल 87 के स्कोर पर जोस बटलर को कैच थमा बैठे। अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके भी लगाए। हार्दिक पांड्या 9 और रवींद्र जडेजा 12 रन बनाकर नाबाद रहे।
Axar Patel departs but not before he scored a solid fifty in the chase!
Follow The Match ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/FraW7ugxIP
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 600 विकेट पूरे करके Ravindra Jadeja ने तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड, कपिल देव के खास क्लब में मारी एंट्री

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।