IND vs ENG: भारत ने 'शुभ-मन' से जीता नागपुर वनडे, इंग्लैंड के खिलाफ ये 5 प्लेयर रहे हीरो
भारतीय टीम ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। टीम इंडिया ने खेल के तीनों विभागों (गेंदबाजी फील्डिंग और बल्लेबाजी) में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को पस्त किया। मेजबान टीम की जीत में 5 खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। चलिए आपको बताते हैं कि भारत को जीत दिलाने में किन 5 प्लेयर्स ने अहम योगदान दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का विजयी आगाज किया। नागपुर में खेले गए मुकाबले को भारत ने 4 विकेट से अपने नाम किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 47.4 ओवर में 248 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में भारत ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
भारत ने इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। बहरहाल, पहले वनडे में भारतीय टीम को जीत दिलाने में 5 खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। चलिए आपको बताते हैं कि भारत की जीत के 5 हीरो कौन रहे।
1) शुभमन गिल - भारतीय टीम के 'प्रिंस' शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली, जिसकी मदद से भारत ने आसानी से मुकाबला जीता। गिल ने बल्लेबाजी में अलग-अलग भूमिका निभाई। जब श्रेयस अय्यर आक्रामक पारी खेल रहे थे, तब गिल ने एंकर की भूमिका निभाई। बाद में फिर गिल ने गियर बदले और तेजी से रन बनाए। उन्होंने 96 गेंदों में 14 चौके की मदद से 87 रन बनाए व अक्षर पटेल के साथ शतकीय साझेदारी की। गिल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
2) श्रेयस अय्यर - भारतीय टीम ने 19 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। तब श्रेयस अय्यर ने केवल टीम के संकटमोचक बने, बल्कि तेजी से रन बनाकर अंग्रेजों को बैकफुट पर भी धकेल दिया। अय्यर ने केवल 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और मैच का नक्शा बदल दिया। मुंबई के बल्लेबाज ने 36 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के की मदद से 59 रन बनाए व शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी करके भारत को मजबूत किया।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'रोहित आर्मी' के जांबाज गेंद और बल्ले से रहे सुपरहिट, भारत के सामने नागपुर में भीगी बिल्ली बने अंग्रेज
3) अक्षर पटेल - बापू तो इंग्लैंड के लिए हानिकारक निकला। अक्षर पटेल ने गेंद व बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंदबाजी में 7 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट लिया। पटेल ने बटलर की पारी का अंत किया था। इसके बाद अक्षर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और 47 गेंदों में 6 चौके व एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए। अक्षर पटेल का ऑलराउंड प्रदर्शन भारत के लिए कारगर साबित हुआ।
4) रवींद्र जडेजा - भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी का खौफ इंग्लिश बल्लेबाजों पर साफ दिखा। जडेजा ने बेहद किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 9 ओवर में एक मेडन सहित 26 रन देकर तीन विकेट झटके। जडेजा ने जो रूट, जैकब बेथेल और आदिल राशिद को अपना शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने 10 गेंदों में दो चौके की मदद से नाबाद 12 रन की मैच विजयी पारी खेली।
5) हर्षित राणा - डेब्यू हो तो ऐसा। हर्षित राणा का डेब्यू तो एकदम सपने के साकार होने जैसा रहा। दिल्ली के तेज गेंदबाज ने 7 ओवर में एक मेडन सहित 53 रन देकर 3 विकेट चटकाए। राणा तीनों प्रारूपों में डेब्यू में तीन विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट झटके, जहां से इंग्लिश पारी का पतन शुरू हुआ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।