Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: रोहित शर्मा ने फील्डिंग में साबित की फिटनेस, आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 06:52 PM (IST)

    भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा की फिटनेस की अक्‍सर चर्चा होती रहती है। फिटनेस के कारण रोहित शर्मा को ट्रोल होना पड़ता है। हाल ही में कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर कमेंट किया था। शमा ने एक पोस्‍ट में लिखा था रोहित एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं। एक अन्‍य पोस्ट में शमा ने रोहित को सबसे अप्रभावी कप्तान भी कहा था।

    Hero Image
    रोहित शर्मा ने टीम के लिए बचाए रन।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा की फिटनेस की अक्‍सर चर्चा होती रहती है। फिटनेस के कारण रोहित शर्मा को ट्रोल होना पड़ता है। हाल ही में कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर कमेंट किया था। शमा ने एक पोस्‍ट में लिखा था, रोहित एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं। एक अन्‍य पोस्ट में शमा ने रोहित को सबसे अप्रभावी कप्तान भी कहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं इससे पहले भी समय-समय पर रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठ चुके हैं। हालांकि, रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस साबित करने के लिए सही दिन और समय चुना। चैपिंयस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीता और पहले बल्‍लेबाजी चुनी।

    रोहित शर्मा ने 49वें ओवर में बेहतरीन डाइव लगाकर रन बचाए। भारत की ओर से यह ओवर हार्दिक पांड्या कर रहे थे। ओवर की तीसरी उन्‍होंने ऑफ स्टंप के बाहर धीमी लेंथ गेंद की। माइकल ब्रेसवेल ने गेंद का इंतजार किया और एक्स्ट्रा कवर की तरफ जोरदार शॉट खेला, रोहित ने अपने दाएं तरफ शानदार डाइविंग करते हुए गेंद को रोका और चौका बचाया। रोहित की इस फील्डिंग की तस्‍वीरें और वीडिया अब वायरल हो रही हैं।

    ये भी पढ़ें: मुझसे वादा किया है..., Rohit Sharma के संन्‍यास से कोच ने उठाया पर्दा; वनडे विश्‍व कप 2027 खेलेंगे या नहीं? मिल गया जवाब

    मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। डेरेल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने अर्धशतक लगाया। मिचले ने 101 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 63 रन बनाए। वहीं ब्रेसवेल ने 40 गेंदों पर नाबाद 53 रन ठोककर न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 250 के पार पहुंचा दिया। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट भी चटकाए। साथ ही मोहम्‍मद शमी और रवींद्र जडेजा के खाते में 1-1 विकेट आया।

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ: फील्डिंग में भारतीयों ने कटाई नाक, 1-2 नहीं छोड़ दिए इतने कैच; 200 रन के भीतर सिमट सकती थी कीवी टीम