Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: पाकिस्तान नहीं जाएंगे रोहित शर्मा? सामने आई यह बड़ी वजह

    चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि टीमों के व्यस्त शेड्यूल के चलते ओपनिंग सेरेमनी और अन्य इवेंट्स भी रद करने की बात चल रही है। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान नहीं जाएंगे। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि कई टीमें देर से पाकिस्तान पहुंचेंगी।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 30 Jan 2025 11:38 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान नहीं जाएंगे रोहित शर्मा? फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। यह हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होगा। इससे पहले खबर आई थी कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि साथ ही कप्तानों की मीटिंग रद कर गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रॉफी के साथ सभी टीमों के कप्तानों के फोटोशूट को भी रद कर दिया गया है। क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम ने अपने बिजी शेड्यूल के चलते पाकिस्तान पहुंचने से मना कर कर दिया है। ऐसे में सभी टीमों के कप्तानों को लेकर होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं होगी। मतलब अब रोहित का पाकिस्तान जाना नहीं होगा।

    टीमों का व्यस्त है शेड्यूल

    पीटीआई के अनुसार, पीसीबी को व्यस्त कार्यक्रमों के कारण टीमों की अनुपलब्धता के कारण टूर्नामेंट से पहले कप्तानों की बैठक रद करने के लिए मजबूर होना पड़ा। सूत्र ने बताया कि टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों का कार्यक्रम बहुत व्यस्त है। इंग्लैंड और भारत के बीच वनडे सीरीज है जबकि ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका में टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज खेलेंगे।

    देर से पाकिस्तान पहुंचेंगी टीमें

    इन आयोजन के रद होने से भारतीय फैंस कहीं ना कहीं खुशी और दुख भी हो रहा होगा। क्योंकि रोहित शर्मा पर अब इन सब इवेंट के लिए पाकिस्तान की धरती पर नहीं जाना पड़ेगा। हालांकि, अभी पीसीबी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। भारतीय टीम 15 फरवरी को दुबई के लिए रवाना होगी। वहीं, 18 फरवरी को इंग्लैंड, पाकिस्तान लैंड करेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया 19 फरवरी को पाकिस्तान पहुंचेगी।

    यह भी पढे़ं- PCB ने कर ली है तैयारी, महाराजा रणजीत सिंह के बनवाए किले में होगी चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी

    यह भी पढे़ं- कौन होगा Team India का अगला रोहित-विराट? दिग्गजों ने इन 2 युवा क्रिकेटरों के नाम पर लगाई मुहर!