कौन होगा Team India का अगला रोहित-विराट? दिग्गजों ने इन 2 युवा क्रिकेटरों के नाम पर लगाई मुहर!
रोहित और विराट (Rohit Sharma Virat Kohli) के लिए साल 2024 काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। जहां दोनों ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान किया तो वहीं साल के अंत में दोनों ने अपने करियर के सबसे खराब दौर का सामना किया। इसके बाद इन दोनों दिग्गजों के संन्यास को लेकर चर्चा चरम पर हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Who will be Team India Next Rohit Virat: भारतीय क्रिकेट में अगर सबसे बड़े खिलाड़ी की बात हो तो रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम सबसे पहले लिया जाता हैं, जिन्हें युवा खिलाड़ी अपना रोल मॉडल मानते हैं और इनकी तरह करियर बनाने का सपना देखते हैं, लेकिन वक्त के साथ हर किसी को ये स्वीकार करना होगा कि रोहित-विराट का करियर जल्द ही समाप्त हो सकता है।
Team India के अगले रोहित-विराट कौन होंगे?
दरअसल, साल 2024 रोहित और विराट (Rohit Sharma & Virat Kohli) के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। जहां एक ओर दोनों ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान किया, तो वहीं साल के अंत में दोनों ने अपने करियर के सबसे खराब दौर का सामना किया।
BGT 2024-25 में रोहित-विराट का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। इस प्रदर्शन के बाद उनके संन्यास की खबरें तेज होने लगी। अब चर्चा इस बात पर हो रही है कि अगर रोहित-विराट संन्यास ले लेते हैं त भारत का अगला रोहित-विराट कौन होगा?
यह भी पढ़ें: Sachin Tendulkar कभी नहीं जीत सके ICC का ये बड़ा अवॉर्ड, धोनी-कोहली और रोहित समेत इन स्टार्स को मिला है सम्मान
इस सवाल पर स्टार स्पोर्ट्स के एक शो ‘डीप प्वाइंट’ पर भारत के दिग्गज संजय मांजरेकर और संजय बांगर ने भी चर्चा की। इन दोनों दिग्गजों ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का नाम चुना और उन्हें अगला भारत का रोहित-विराट बताया।
संजय मांजरेकर ने कहा,
"मुझे लगता है कि सफेद गेंद क्रिकेट में शुभमन गिल अच्छा परफॉर्म करते रहेंगे। गिल ने अभी तक वनडे में 200 के रिकॉर्ड हैं। वहीं, यशस्वी को हमने टेस्ट में तो देखा है, लेकिन वनडे और टी20I में मिल जाएगा मौका तो वह करेंगे।"
बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने अभी तक वनडे में डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने अभी तक 23 टी20I मैच खेलते हुए 723 रन नाए हैं, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 100 रहा। इस दौरान उनके नाम एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, यशस्वी की टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन शुरुआती रही। 2023 में टेस्ट में डेब्यू करने वाले यशस्वी ने अब तक 19 टेस्ट मैच खेलते हुए 1798 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं।
वहीं, संजय बांगर ने भी संजय मांजरेकर की बात से सहमति दिखाई। बांगर ने कहा,
"गिल और यशस्वी टॉप ऑर्डर में बैटिंग करेंगे, जहां आपको ज्यादा रन बनाने का मौका मिलता है। गिल और यशस्वी की ऐज ग्रुप सेम है, जैसी रोहित और विराट 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के समय थे। यशस्वी थोड़े छोटे होंगे, लेकिन गिल और उनकी उम्र में एक या दो साल का ही अंतर होगा। दोनों ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत शानदार तरीके से की। तो मुझे लगता है कि वह वे भारतीय टीम के लिए नई पीढ़ी के ट्रेंडसेटर हैं।"
A BIG question❓ Who will be #TeamIndia's next Rohit and Virat?@sanjaymanjrekar and Sanjay Bangar reveal their picks in the latest episode of DEEP POINT! 👀
Catch it now on Disney+ Hotstar, Star Sports 1 & Star Sports 1 Hindi! pic.twitter.com/TlF7vNynoj
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 28, 2025

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।