Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PCB ने कर ली है तैयारी, महाराजा रणजीत सिंह के बनवाए किले में होगी चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) आईसीसी के साथ मिलकर 16 फरवरी को लाहौर में आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन समारोह आयोजित करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक 19 फरवरी को उद्घाटन मैच के लिए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ स्टेडियम में मुख्य अतिथि होंगे। हालांकि अभी ना तो पीसीबी और ना ही आईसीसी ने ओपनिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि की कोई पुष्टि की है। ओपनिंग सेरेमनी हजूर बाग में होगी।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 30 Jan 2025 04:03 PM (IST)
    Hero Image
    आईसीसी और पीसीबी आयोजित करेंगे चैंपियंस ट्रॉफी ओपनिंग सेरेमनी। फोटो- ICC

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एक तरफ खबरें आ रही हैं कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान अपनी तैयारियों को डेड लाइन के अंदर पूरा नहीं कर पा रहा। वहीं, दूसरी तरफ खबर आ रही है कि पीसीबी और आईसीसी 16 फरवरी को लाहौर में आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित करेंगे। उद्घाटन मैच के लिए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच से पहले कार्यक्रमों की एक निर्धारित सूची को मंजूरी दे दी है। पीसीबी 7 फरवरी को पुनर्निर्मित गद्दाफी स्टेडियम का आधिकारिक रूप से उद्घाटन करेगा।

    हजूरी बाग में होगी ओपनिंग सेरेमनी। फोटो- पाकिस्तान टूरिज्म

    प्रधानमंत्री होंगे मुख्य अतिथि

    चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मैच के लिए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। 11 फरवरी को पीसीबी कराची में पुनर्निर्मित नेशनल स्टेडियम का उद्घाटन एक समारोह के साथ करेगा, जिसमें राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

    कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे कप्तान

    सूत्र ने कहा कि पीसीबी और आईसीसी कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस और फोटोशूट के कार्यक्रम पर भी काम कर रहे हैं। इनका आयोजन 16 फरवरी को लाहौर में होने की संभावना है। उद्घाटन समारोह ऐतिहासिक लाहौर किले के हुजूरी बाग में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न बोर्डों के अधिकारी, मशहूर हस्तियां, खेल के दिग्गज और सरकारी अधिकारी आमंत्रित किए जाएंगे।

    महाराजा रणजीत सिंह ने करवाया था निर्माण

    गौरतलब हो कि हजूरी बाग, पाकिस्तान के लाहौर का एक उद्यान है। इसका निर्माण महाराजा रणजीत सिंह के शासन में हुआ था। इसके बीच में हजूरी बाग बारादरी स्थिति है, जिसे महाराजा ने 1818 में शुजा शाह दुर्रानी से 1813 में कोहिनूर हीरा हासिल करने के बाद बनवाया था।

    हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाएंगे भारत के मैच

    हालांकि, आईसीसी और पीसीबी ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इन कार्यक्रमों के लिए लाहौर जाएंगे या नहीं। आईसीसी, पीसीबी और बीसीसीआई के बीच हाइब्रिड मॉडल डील के तहत भारत अपने चैंपियंस ट्रॉफी मैच दुबई में खेलेगा और अगर वे फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं, तो खिताबी मुकाबला भी 9 मार्च को यूएई शहर में ही होगा।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्‍तान कैसे करा पाएगा Champions Trophy 2025 का आयोजन? न बैठने की व्‍यवस्‍था न सड़क; Video देख दहल जाएगा दिल

    यह भी पढ़ें- Team India की जर्सी पर नहीं छपेगा पाकिस्तान का नाम, Champions Trophy से पहले खड़ा हुआ नया बखेड़ा