Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान कैसे करा पाएगा Champions Trophy 2025 का आयोजन? न बैठने की व्‍यवस्‍था न सड़क; Video देख दहल जाएगा दिल

    Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्‍तान को सौंपी गई है। वहीं भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। इस बीच पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्‍तान अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी पूरी नहीं कर पाया है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 07 Jan 2025 05:24 PM (IST)
    Hero Image
    पीसीबी अध्‍यक्ष मोहसिन नकबी ने गद्दाफी स्टेडियम का दौरा किया। इमेज- सोशल मीडिया

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और फाइनल मैच 9 मार्च के खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज होने में अब डेढ महीने से भी कम का समय बचा है। पाकिस्‍तान को टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी। इस बीच पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने Champions Trophy 2025 की तैयारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि Champions Trophy 2025 के लिए लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम अभी तक तैयार नहीं हुआ है।

    मोहसिन नकबी ने लिया जायजा

    हाल ही में पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के अध्‍यक्ष मोहसिन नकवी ने गद्दाफी स्टेडियम की तैयारियों का जायजा लिया। पीसीबी ने इस जायजे का वीडियो एक्‍स पर शेयर कर दिया। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

    वीडियो में देखा जा सकता है कि अभी तक स्‍ट‍ेडियम पूरी तरह से तैयार भी नहीं हुआ है। मैदान के बाहर सड़के नहीं बनी हैं। दर्शकों के बैठने की व्‍यवस्‍था तक नहीं हुई है।

    पीसीबी ने कैप्‍शन में लिखा

    इस वीडियो के साथ कैप्‍शन में पीसीबी ने लिखा, गद्दाफी स्टेडियम ने 3 महीने से भी कम समय में अपना स्वरूप बदल लिया है। तेजी से काम हो रहा है। पूरा स्‍टेडियम नया हो गया है। इसमें 34,000 दर्शक बैठ पाएंगे। आधुनिक लाइटें लगाने का काम अंतिम चरण में है। दोनों तरफ नई स्कोर स्क्रीन लगाने पर भी काम चल रहा है।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: शमी की वापसी और Sanju Samson का कटेगा पत्‍ता! जानें किस दिन हो सकता भारतीय टीम का एलान

    काम समय से पूरा करने की बात कही

    • कैप्‍शन में लिखा गया, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मुख्य भवन की सभी मंजिलों का दौरा किया।
    • पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य का विस्तार से निरीक्षण किया।
    • इस दौरान उन्‍होंने समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए।
    • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने जनरल एन्क्लोजर्स से मैदान के दृश्य की प्रशंसा की।
    • पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने स्टेडियम में काम करने वालों से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से पहले टीम इंडिया को मिली अच्‍छी खबर, एक्‍शन मोड में स्‍टार गेंदबाज- देखें Video