Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025 से पहले टीम इंडिया को मिली अच्‍छी खबर, एक्‍शन मोड में Mohammad Shami- देखें Video

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। टीम के स्‍टार तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने गेंदबाजी शुरू कर दी है। उन्‍होंने अपनी गेंदबाजी का वीडियो एक्‍स पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शमी फुल स्‍ट्रेंथ में गेंदबाजी कर रहे हैं। शमी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 07 Jan 2025 06:04 PM (IST)
    Hero Image
    नेट्स में गेंदबाजी करते नजर आए शमी। इमेज- शमी एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंट डाउन जारी है। 19 फरवरी से टूर्नामेंट का श्रीगणेश होगा, वहीं फाइनल मैच 9 मार्च के खेला जाएगा। जल्‍द ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्‍क्वॉड का एलान भी हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबरों की मानें तो 12 जनवरी को टीम इंडिया की घोषणा हो सकती है। इस बीच भारतीय टीम के लिए अच्‍छी खबर सामने आई है। लंबे समय से बाहर चल रहे स्‍टार तेज गेंदबाज ने बॉलिंग शुरू कर दी है।

    शमी ने शुरू की गेंदबाजी

    तेज गेंदबाज मोहम्‍मद  शमी ने गेंदबाजी का वीडियो एक्‍स पर शेयर किया है। 27 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शमी फुल स्ट्रेंथ से गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्‍हें काफी देर गेंदबाजी का अभ्‍यास किया। वीडियो के साथ कैप्‍शन में शमी ने लिखा, 'परिशुद्धता, गति और जुनून, दुनिया पर कब्ज़ा करने के लिए पूरी तरह तैयार!'

    शमी के इस वीडियो से साफ है कि उन्‍होंने खुद को चैंपियसं ट्रॉफी 2025 के लिए उपलब्‍ध बताया है। बता दें कि शमी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं।

    वनडे विश्‍व कप में आए थे नजर

    • शमी आखिरी बार वनडे विश्‍व कप 2023 के फाइनल में खेलते हुए नजर आए थे।
    • इसके बाद उन्‍होंने सर्जरी कराई थी और तब से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं।
    • वनडे विश्‍व कप 2023 में शमी का प्रदर्शन शानदार रहा था।
    • वह टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे।
    • शमी ने 7 मुकाबलों में 24 शिकार किए थे।
    • इस दौरान उनकी औसत 10.71 की रही थी।

    ये भी पढ़ें: न बैठने की व्‍यवस्‍था न बनी सड़क, ऐसे Champions Trophy 2025 का आयोजन कराएगा पाकिस्‍तान; देखें Video

    इंटरनेशनल क्रिकेट में शमी का प्रदर्शन

    इंटरनेशनल क्रिकेट में शमी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 448 विकेट चटकाए हैं। शमी ने 64 टेस्‍ट की 122 पारियों में 229 शिकार किए हैं। इसके अलावा टेस्‍ट में शमी ने 2 अर्धशतक की मदद से 750 रन भी बनाए हैं। वहीं 101 वनडे में उनके नाम 195 विकेट हैं। वनडे में शमी के नाम 220 रन भी हैं। इतना ही नहीं 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में शमी ने 24 विकेट अपने नाम किए हैं।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: शमी की वापसी और Sanju Samson का कटेगा पत्‍ता! जानें किस दिन हो सकता भारतीय टीम का एलान