Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Year Ender 2025: 2 धुरंधरों ने लिया संन्यास, भारतीय क्रिकेट में चमके दो नए सितारे

    Updated: Fri, 26 Dec 2025 08:17 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम का टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से रोहित-कोहली के युग का अंत इसी साल हुआ। 7 मई 2025 को रोहित शर्मा ने एलान किया कि वह टेस्ट क्रिकेट से सं ...और पढ़ें

    Hero Image

    भारतीय क्रिकेट को मिले दो नए सितारे।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 खत्म होने को है। इस साल भी कई भारतीय दिग्गजों ने क्रिकेट से संन्यास का एलान किया, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों का नाम भी शामिल है। वहीं, भारतीय क्रिकेट को दो नए सितारे भी मिले। दोनों युवा खिलाड़ियों ने अपनी चमक से विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

    7 मई को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया। उन्होंने अपने 67 टेस्ट मैच के करियर में 12 शतकों के साथ 4301 रन बनाए। 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडन गार्डन्स कोलकाता से टेस्ट करियर की शुरुआत की। अपने पहले ही मैच में शतक जड़ा था। 177 रन पहले ही टेस्ट मैच में बनाने वाले इस हिटमैन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

    2. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

    14 साल तक भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की रीढ़ रहे विराट कोहली ने 12 मई को अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में टेस्ट डेब्यू करने वाले कोहली ने 123 टेस्ट मैच के करियर में 30 शतकों के साथ 9230 रन बनाए। उन्होंने सात बार दोहरे शतक भी जड़े।

    दो नए सितारों का उदय-

    सबसे कम उम्र के शतकवीर बने वैभव सूर्यवंशी

    14 साल के वैभव सूर्यवंशी के रूप में आईपीएल में क्रिकेट का नया सितारा चमका। सिर्फ 35 गेंद पर शतक लगा दिया। इस पर खेल जगत ने 'किड वंडर' नाम दिया। लिस्ट-ए क्रिकेट में वैभव ने अरुणाचल के खिलाफ 36 गेंद में शतक और 59 गेंद में 150 रन बनाए। वैभव दुनिया के सबसे युवा सेंचुरियन बन गए हैं। इसके अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यूथ वनडे और टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया।

    200 स्ट्राइक रेट से एशिया कप में 314 रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा

    24 साल के अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में 200 के स्ट्राइक रेट से 7 पारियों में 314 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। अभिषेक शर्मा के ताबड़तोड़ प्रदर्शन से भारत को खिताब जीतने में मदद मिली। उन्होंने 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी। इस दौरे पर दूसरे ही मैच में शर्मा ने शतक ठोक अपनी पावर हिटिंग का प्रदर्शन किया।

    यह भी पढे़ं- Year Ender 2025: रोंगटे खड़े कर देने वाले वो खास पल, जब खिलाड़ी से लेकर फैंस तक ने दांतों तले दबा ली उंगलियां