Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: भारत की कमजोर कड़ी विराट और रोहित, इंद्रदेव हुए मेहरबान तो भारत बचा सकता है हार

    By abhishek tripathiEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Mon, 16 Dec 2024 09:55 PM (IST)

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच गाबा में पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्‍ट खेला जा रहा है। भारतीय टीम की तीसरे टेस्‍ट में हालत अच्‍छी नहीं है। ऑस्‍ट्रेलिया के विशाल स्‍कोर के जवाब में भारत का शीर्ष क्रम चरमरा गया। भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली एक बार फिर अपनी कमजोरी से पार नहीं पा सके। टीम इंडिया को गाबा में वापसी के लिए चमत्‍कार की जरुरत है।

    Hero Image
    विराट कोहली और रोहित शर्मा कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं

    अभिषेक त्रिपाठी, ब्रिस्‍बेन। भारतीय बल्लेबाजी स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर है और इसके सीरियस ऑपरेशन की जरूरत है। अगर जल्द ही चीजों को ठीक नहीं किया गया, तो अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में स्थितियां और बुरी हो जाएंगी।

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में जीतने के बाद भारतीय टीम की यहां हालत लगातार खराब होती जा रही है। एडिलेड में दूसरे टेस्ट में रोहित की टीम को हार का सामना करना पड़ा तो गाबा में तीसरे टेस्ट में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 445 रनों का स्कोर खड़ा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंखों में होनी चाहिए शर्म

    वर्षा बाधित इस मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने सिर्फ 51 रनों पर चार विकेट गंवा दिए। अगले दो दिन भी वर्षा की संभावना है। पानी की बूंदें भले ही भारतीय टीम को इस हार से बचा लें, लेकिन अपने इस प्रदर्शन के कारण भारतीय बल्लेबाजों की आंखों में शर्म के आंसू जरूर होने चाहिए क्योंकि सभी को मालूम है कि अगर यह टेस्ट पांच दिन पूरा होता तो रिजल्ट क्या होता।

    जसप्रीत बुमराह के अलावा भारतीय टीम के दूसरे गेंदबाज तो शून्य साबित ही हो गए हैं, हमारे बल्लेबाज पहली पारी में कुछ नहीं कर पा रहे हैं। और यह भारतीय टीम की हार का सबसे बड़े कारण है। सोमवार को भी भारत ने पहली पारी में 22 रन के कुल योग पर पहुंचते पहुंचते यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए थे।

    यह भी पढ़ें: ऑस्‍ट्रेलिया में बार-बार क्‍यों फेल हो रही टीम इंडिया? जसप्रीत बुमराह ने उजागर कर दी सबसे बड़ी कमी

    रोहित की हालत गंभीर

    केएल राहुल 33 और रोहित शर्मा बिना रन बनाए खेल रहे हैं लेकिन भारतीय कप्तान की हालत भी कुछ ज्यादा अच्छी नहीं है। राहुल ही कुछ संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। रोहित की तरफ जाने वाली हर गेंद पर ऐसा लगता है कि अब विकेट गया कि तब गया। इस साल बांग्लादेश के विरुद्ध टेस्ट सीरीज से अब तक पहली पारी में विराट का औसत 10 से भी कम है।

    रोहित का पहली पारी का औसत 6.8 है। शुभमन गिल का इस टेस्ट से पहले इस दौरान पहली पारी का औसत 38 का था जो वर्तमान भारतीय टीम में सबसे ज्यादा है। अगर यह हाल टीम का होगा तो आपको जीत कहां से मिलेगी?

    कोहली के हैरानीभरे आंकड़ें

    121वां टेस्ट मैच खेल रहे विराट ने इस साल सितंबर से अब तक आठ टेस्ट खेले हैं। इन सभी आठ टेस्ट की पहली पारी में उनका स्कोर 06, 47, 00, 01, 04, 05, 07 और 03 रहा है। इस दौरान पहली पारी में रोहित ने 06, 23, 02, 00, 18, 03 रन बनाए।

    टेस्ट में हेजलवुड के विरुद्ध कोहली
    वर्ष रन गेंद आउट स्ट्राइक रेट औसत
    2014 38 72 1 52.8 38.00
    2015 37 73 0 52.7 -
    2017 7 11 1 63.6 7.0
    2018 74 129 0 57.4 -
    2019 4 15 1 26.7 4.0
    2020 7 35 0 20.0 -
    2024 6 32 2 18.8 3.0
    कुल 173 367 5 47.1 34.6

    एडिलेड टेस्ट वह खेले नहीं थे और इस मैच की पहली पारी में अभी वह खाता भी नहीं खोल पाए हैं। अगर वह इस पारी में रन नहीं बनाते हैं तो टीम में उनकी जगह भी कमजोर होती जाएगी।

    आउट ऑफ द बॉक्‍स

    • भारत ने 51 रन पर चार विकेट गंवाए, वर्षा ही बचा सकती है हार से
    • 05 बार टेस्ट में हेजलवुड ने कोहली को 367 गेंदों में आउट किया है। विराट उनके सामने 34.6 के औसत से सिर्फ 173 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। उन्होंने वनडे में विराट को पांच और टी-20 में एक बार आउट किया है
    • 50वां विकेट जसप्रीत बुमराह ने ऑस्‍ट्रेलिया के विरुद्ध लिया। उन्होंने इस पारी में छह और इस सीरीज में अब तक 18 विकेट चटकाए हैं

    मुझे लगता है कि अब भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच के रोल की समीक्षा होनी चाहिए। लंबे समय से भारतीय बल्लेबाजों की तकनीकी समस्या क्यों अभी तक सुलझ नहीं पाई है। -संजय मांजरेकर

    अगर गेंद चौथे स्टंप पर होती तो मैं समझ सकता था। यह वाइड थी। सातवें, आठवें स्टंप पर। इसे खेलने की कोई जरूरत नहीं थी। विराट बहुत निराश होगा। वह इससे बहुत परेशान होगा। अगले बल्लेबाज रिषभ पंत के गेंद का सामना करने से पहले ही वर्ष शुरू हो गई और कवर आ गए। अगर कोहली ने थोड़ा धैर्य दिखाया होता तो वह केएल राहुल के साथ नाबाद रह सकते थे। -सुनील गावस्कर

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 'रिटायर हो जाओ और लंदन में रहो' विराट कोहली ब्रिस्बेन में हुए फेल तो फैंस ने किया जमकर ट्रोल, दी टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की सलाह