Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया में बार-बार क्‍यों फेल हो रही टीम इंडिया? जसप्रीत बुमराह ने उजागर कर दी सबसे बड़ी कमी

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 05:39 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्‍ट मैच गाबा में खेला जा रहा है। मेहमान टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक भारत का स्‍कोर 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन है। भारतीय टीम अभी भी 394 रन पीछे है।

    Hero Image
    भारतीय टीम की शुरुआत रही खराब। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्‍ट मैच गाबा में खेला जा रहा है। पहले दिन की तरह ही तीसरे दिन भी बारिश ने मैच को प्रभावित किया।

    कंगारू टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 44 रन के भीतर टीम के 4 बल्‍लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। तीसरे दिन स्‍टंप तक भारत का स्‍कोर 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन है। भारतीय टीम अभी भी 394 रन पीछे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट का नहीं चला बल्‍ला

    पहली पारी में विराट कोहली का बल्‍ला नहीं चला और उन्‍होंने सिर्फ 3 रन बनाए। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में विराट के साथ ही रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर भी सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस सीनियर प्‍लेयर्स का बचाव किया। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में अब तक बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह सीरीज में अब तक 18 विकेट चटका चुके हैं।

    बदलाव के दौर से गुजर रही टीम

    दिन का खेल खत्‍म होने के बाद बुमराह ने कहा, "एक टीम के रूप में हम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि नए खिलाड़ी आ रहे हैं और यहां क्रिकेट खेलने के लिए यह सबसे आसान जगह नहीं है।" खराब रोशनी के बाद बारिश के कारण सोमवार को अंपायर्स ने स्‍टंप का फैसला लिया।

    जूनियर्स की मदद कर रहे बुमराह

    बुमराह और मोहम्मद सिराज को छोड़कर भारत की तेज गेंदबाजी ज्‍यादा अनुभवी नहीं है। हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप ने इससे पहले तक ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट नहीं खेला।

    बुमराह ने कहा, "दूसरों की मदद करना मेरा काम है। मैंने उनसे थोड़ा अधिक खेला हूं इसलिए मैं उनकी मदद करने की कोशिश कर रहा हूं। हम एक नई टीम हैं, नए खिलाड़ी टीम में आए हैं और हमें इस बात पर विचार करना होगा कि वे अनुभव से सीखेंगे।"

    अन्‍य गेंदबाजों का किया बचाव

    उन्होंने कहा, "यह वह दौर है जिससे हर टीम को गुजरना होगा। इन सभी अनुभवों से उन्हें मदद मिलेगी और आगे चलकर उनमें काफी सुधार देखने को मिलेगा। यह ऐसी चीज है जिससे सभी खिलाड़ी गुजरते हैं। कोई भी सभी अनुभव के साथ पैदा नहीं होता है, कोई भी सभी स्किल के साथ पैदा नहीं होता है। आप सीखते रहें, आप नए रास्ते ढूंढते रहें और मुझे यकीन है कि तुम बेहतर हो जाएंगे।"

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 'मेरे रिकॉर्ड गूगल कर लो', जसप्रीत बुमराह ने रिपोर्टर को दिया दो टूक जवाब, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बन गया माहौल