IND vs AUS: 'मेरे रिकॉर्ड गूगल कर लो', जसप्रीत बुमराह ने रिपोर्टर को दिया दो टूक जवाब, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बन गया माहौल
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। इसके बाद बुमराह प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और उनसे रिपोर्टर ने टीम की बल्लेबाजी को लेकर सवाल किया। बुमराह ने ऐसा जवाब दिया कि सभी हैरान रह गए। बुमराह का जवाब सुन किसी की भी हंसी छूट जाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने एक जवाब से तहलका मचा दिया। बुमराह ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में छह विकेट लिए और भारत को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों से राहत दिलाई। तीसरे दिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। बुमराह प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे टीम की बल्लेबाजी पर सवाल किए गए और इस पर बुमराह ने मजेदार जवाब दिया है।
भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट खोकर 51 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल विकेट पर हैं। राहुल 33 रन बनाकर खेल रहे हैं तो रोहित का अभी खाता तक नहीं खुला है। बारिश ने तीसरे दिन काफी परेशान किया। कुल आठ बार बारिश आई जिससे खेल में खलल डाला। हालांकि, ये भारत के लिए अच्छा ही रहा क्योंकि अगर बारिश नहीं आती तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज आज ही भारतीय पारी को समेट देते।
बुमराह का मजेदार जवाब
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए बुमराह से एक रिपोर्टर ने टीम की बल्लेबाजी को लेकर सवाल किया। साथ ही कहा कि बुमराह चूंकि गेंदबाज हैं तो सही शख्स नहीं है इस पर बात करने के लिए लेकिन वह उप-कप्तान के तौर पर उनका राय जानना चाहते हैं। इसके बाद बुमराह ने कहा कि रिपोर्टर उनके रिकॉर्ड को गूगल कर सकता है।
रिपोर्टर: जसप्रीत, आपका बल्लेबाजी को लेकर क्या आकलन है। हालांकि, आप इस सवाल का जवाब देने के लिए सही शख्स नहीं हैं, लेकिन आप उप-कप्तान हैं तो आप स्थिति के बारे में क्या सोचते हैं।"
बुमराह: ये दिलचस्प सवाल है। लेकिन आप मेरी बल्लेबाजी काबिलियत की बात कर रहे हैं। आपको गूगल करना चाहिए और देखना चाहिए की टेस्ट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन किसके हैं। ये मजाक था। ये दूसरी कहानी है। एक टीम के तौर पर हम एक-दूसरे पर उंगली नहीं उठाते हैं। "
बुमराह का जवाब मजेदार था जिसे सुनकर हर कोई हंसने लगा।
Jasprit Bumrah is a GOAT both on and off the field 😂pic.twitter.com/4xZEGVQKCh
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) December 16, 2024
स्टुअर्ट ब्रॉड पर बनाए थे रन
बुमराह के नाम टेस्ट मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है जो उन्होंने 2022 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ बनाए थे। इस ओवर में बुमराह ने 34 रन मारे थे। इस ओवर में बुमराह ने तीन चौके और तीन छक्के मारे थे। बुमराह इसी के बारे में बात कर रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।