Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishabh Pant की जान बचाने वाला युवक लड़ रहा है जिंदगी और मौत की जंग, प्यार में कर बैठा पागलों वाली हरकत

    साल 2022 में 30 दिसंबर को भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था। इसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। उनका एक्सीडेंट दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुआ था। कुछ लोगों ने उनकी जान बचाई थी। जिसमें से अब एक खुद अपनी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। उस शख्स की हालात अभी काफी खराब है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 11 Feb 2025 07:56 PM (IST)
    Hero Image
    ऋषभ पंत इस समय टीम इंडिया के साथ हैं

    मुजफ्फरनगर, जेएनएन: भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट हो गया था। पंत जब दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे तब देहरादून हाईवे पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हाईवें पर कुछ लोगों ने पंत की जान बचाई थी। भारतीय खिलाड़ी की जान बचाने वाला एक शख्स इस समय खुद जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंत की जान बचाने वाले युवा ने जहर खा लिया है। इसका कारण उसकी प्रेमिका है। दूसरी जगह रिश्ता तय होने के कारण इश प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। युवती ने तो उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि प्रेमी रजत की हालत गंभीर है। अलग-अलग बिरादरी के होने के कारण दोनों ने तीन दिन पहले यह आत्मघाती कदम उठाया था।

    यह भी पढे़ं- IND vs ENG: केएल राहुल और ऋषभ पंत के साथ 'दाएं-बाएं', आखिर सोच क्या रहे हैं गौतम गंभीर?

    पंत ने दी थी एक्टिवा

    पंत ने अपनी जान बचाने वाले दो युवाओं को तोहफे में एक्टिवा दी थी। अलग-अलग बिरादरी के होने के कारण इस प्रेमी युगल ने तीन दिन पहले जहर खाया था। लड़की की मां ने मंगलवार को युवक पर अपनी बेटी को जहर देकर मारने के आरोप लगाए हैं। पुलिस के मुताबिक, दोनों ने प्यार में नाकाम होने के कारण ये कदम उठाया।

    पुरकाजी थाना क्षेत्र के बुच्चा बस्ती गांव निवासी 21 वर्षीय युवती मनु कश्यप पुत्री संतराम व 25 वर्षीय अनुसूचित समाज का रजत पुत्र सुशील में पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहे थे। अलग-अलग जाति के होने के कारण दोनों के स्वजन को यह रिश्ता मंजूर नहीं था और दोनों के स्वजन ने प्रेमी युगल का अलग-अलग जगह रिश्ता तय कर दिया था।

    दो वर्ष पहले भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार गुरुकुल नारसन पुलिस चौकी के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव बच्चा बस्ती निवासी रजत व उसके साथी नीशू ने कड़ाके की ठंड में घायल ऋषभ को अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी। बाद में ऋषभ ने दोनों को स्कूटी भेंट की थी।

    क्रिकेट से दूर रहे थे पंत

    पंत का इस कार एक्सीडेंट में पैर चोटिल हो गया था। उनका लिगामेंट फ्रैक्चर हुआ था जिसकी उन्होंने सर्जरी कराई थी। पंत इस चोट के कारण लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे। इसी कारण वह वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेल सके थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल-2024 में वापसी की थी और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी। पंत जब ठीक हुए थे तो उन्होंने अपनी जान बचाने वालों का शुक्रिया अदा किया था और उनसे मुलाकात भी की थी।

    यह भी पढे़ं- IND vs ENG: ऋषभ पंत या केएल राहुल में से किसे मिलेगा मौका? जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहेगी टीम इंडिया