IND vs ENG: केएल राहुल और ऋषभ पंत के साथ 'दाएं-बाएं', आखिर सोच क्या रहे हैं गौतम गंभीर?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में सभी की नजरें इस बात पर हैं कि क्या ऋषभ पंत को मौका मिलेगा या फिर केएल राहुल पर भरोसा जताया जाएगा? गौतम गंभीर दाएं और बाएं हाथ के संयोजन को ज्यादा तवज्जो देते हैं। ऐसे में देखा जाए तो फिर पंत की जगह तीसरे वनडे में बन रही है क्योंकि राहुल फेल हो रहे हैं।

अभिषेक त्रिपाठी, जागरण, नई दिल्ली: जब कोई आपको भरमाने की कोशिश करता है तो उसे कहा जाता है कि हमसे ज्यादा दाएं-बाएं मत करो। कुछ इसी तरह केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसी एक को खिलाने के लिए दाएं-बाएं हो रहा है। इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज में रोहित तो फॉर्म में आ गए।
अब विराट कोहली और दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल पर नजरें हैं। विराट पहले वनडे में नहीं खेले थे जबकि दूसरे वनडे में सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हुए। वहीं राहुल दोनों मुकाबलों में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से प्रभावित नहीं कर पाए हैं।
राहुल पर उठ रहे सवाल
कटक में राहुल की औसत विकेटकीपिंग के साथ ही डीआरएस को लेकर भी उनकी समझ पर सवाल उठे। फिल सॉल्ट नाटआउट थे और राहुल ने डीआरएस लिया, लेकिन भारत का यह रिव्यू बेकार गया। इसके बाद हैरी ब्रूक आउट थे, तो उन्होंने रिव्यू लेने से मना कर दिया। अब बात करें उनकी बल्लेबाजी की तो कटक में टीम प्रबंधन ने राहुल को अक्षर से नीचे छठे नंबर पर उतारा। पहले वनडे में उन्होंने नौ गेंद पर दो रन और दूसरे मैच में 14 गेंद पर 10 रन ही बना सके।
पंत क्यों नहीं?
मुख्य कोच गौतम गंभीर को दाएं-बाएं बल्लेबाजी का संयोजन बहुत पसंद है इसलिए वह हार्दिक पांड्या और राहुल से ऊपर बाएं हाथ के गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भेजते हैं। यही नहीं उन्होंने पहले मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कराई थी। अगर विराट उस मैच के लिए फिट होते तो दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ता।
कटक में जब केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे तो प्रसारणकर्ता ने कुछ देर के लिए डगआउट में बैठे बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिखाया। गंभीर को अगर दाएं-बाएं हाथ का संयोजन इतना ही पसंद है तो उन्हें अक्षर की जगह पांचवें नंबर पर पंत को उतारना चाहिए और छठे नंबर पर हार्दिक व सातवें नंबर पर अक्षर को उतारना चाहिए। इससे उनके पास दो बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हो जाएंगे और जो शुद्ध बल्लेबाज हैं उन्हें पहले बल्लेबाजी करने का मौका भी मिलेगा।
अहमदाबाद में क्या होगा?
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अब भारत को केवल एक वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेलना है। इसके बाद टीम दुबई रवाना होगी। उससे पहले भारतीय टीम प्रबंधन को 'सर्वश्रेष्ठ संयोजन' तलाशना होगा। राहुल ने नंबर छह पर चार पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 46 गेंद पर 42 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 31 रन है। हालांकि कोच गौतम गंभीर को इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि क्या राहुल की बल्लेबाजी क्षमताओं का नंबर छह पर पूरा उपयोग हो रहा है।
2023 वनडे विश्व कप में पांचवें नंबर पर 500 से अधिक रन बनाने वाले राहुल ऐसी स्थिति में बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं जो शायद उनकी खेल शैली के अनुकूल नहीं है। कोच गौतम गंभीर शायद दाएं-बाएं बल्लेबाजी संयोजन को देखते हुए उन्हें नीचे बल्लेबाजी करने भेज रहे हैं। अगर राहुल को ऐसे खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है जो वनडे में 30वें या 35वें ओवर के बाद बल्लेबाजी के लिए आएगा तो इस बात की पूरी संभावना है कि पंत उनसे ज्यादा प्रभाव डाल सकते हैं।
पंत का प्रदर्शन
एक्सीडेंट के बाद वापसी करके ऋषभ पंत ने सिर्फ एक वनडे पिछले साल अगस्त में श्रीलंका के विरुद्ध उनके घर में खेला था जिसमें वह सिर्फ छह रन बना सके थे। इस 27 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक 31 वनडे में 33.50 के औसत से एक शतक और पांच पचासे के साथ कुल 871 रन बनाए हैं। वहीं अप्रैल में 33 वर्ष के होने जा रहे राहुल ने 79 वनडे में 47.71 के औसत से सात शतक व 18 अर्धशतकों के साथ 2863 रन बनाए हैं।
आंकड़े भले ही राहुल के साथ हों, लेकिन छठे नंबर पर वह भारत की जरूरतों को पूरा करते नहीं दिख रहे हैं। इसकी वजह से हार्दिक को भी बहुत नीचे सातवें नंबर पर उतरना पड़ रहा है। हालांकि, टीम प्रबंधन और कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में पंत पर राहुल को प्राथमिकता दी है। गंभीर टीम की आवश्यकता के अनुसार उनका बल्लेबाजी कम्र बदलते रहे हैं।
मैच के दौरान रवि शास्त्री ने भी राहुल को अक्षर से नीचे भेजने पर सवाल उठाए थे। शास्त्री ने कहा कि भारत अगले मैच और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के संयोजन के बारे में सोच रहा होगा। ऋषभ पंत बेंच पर बैठे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।