Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 3rd ODI: शुभमन गिल करेंगे कप्तानी, ऋषभ पंत और अर्शदीप की होगी वापसी! जानिए कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 07:10 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम इस मैच में बड़े बदलाव कर सकती है ताकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारी को पूरी तरह से परख सके। इस मैच में शुरुआती दो मैचों में बेंच पर बैठने वाले खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

    Hero Image
    तीसरे मैच में शुभमन गिल कर सकते हैं टीम इंडिया की कप्तानी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। अब तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में नजरें टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर होंगी। सीरीज पहले ही अपने नाम करने वाली भारतीय टीम इस मैच में बदलाव कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए काफी अहम है। शुरुआती दो मैचों में बेंच पर बैठने वाले खिलाड़ियों को तीसरे मैच में मौका दे कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर अपनी ताकत को परख सकते हैं और खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार कर सकते हैं।

    यह भी पढे़ं- IND vs ENG: 'जब तक तुम लोग...', जीत के बाद भी रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों को हड़काया, बातों-बातों में दे दी चेतावनी

    पंत और अर्शदीप की होगी वापसी!

    सबसे ज्यादा नजरें इस बात पर रहेंगी कि क्या तीसरे मैच में पंत को मौका मिलेगा? उनकी जगह खेल रहे केएल राहुल बल्ले से बुरी तरह से फेल हुए हैं। राहुल का फॉर्म में न होना भारत के लिए परेशानी है। तीसरे मैच में टीम मैनेजमेंट पंत को मौका देकर देख सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी में प्लेइंग-11 में किस विकेटकीपर के साथ जाया जा सकता है।

    मोहम्मद शमी को भी आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। बाएं हाथ का ये गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में है। ऐसे में उनको भी मौका देकर परखा जा सकता है। इसी तरह वरुण चक्रवर्ती को आराम देकर वापस से कुलदीप यादव को टीम में लाया जा सकता है। वरुण चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं हैं। उनकी जगह कुलदीप को मौका दे उन्हें भी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए तैयार किया जा सकता है।

    क्या रोहित करेंगे आराम?

    दूसरे वनडे मैच में रोहित ने शानदार शतक जमाया था। उन्होंने कटक के मैदान के चारों तरफ शॉट लगा बता दिया था की वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार हैं। टीम सीरीज जीत चुकी है, ऐसे में वह आराम कर शुभमन गिल को कप्तानी का मौका दे सकते हैं और उनकी जगह यशस्वी जायसवाल टीम में आ सकते हैं जो पहला वनडे खेलन के बाद बाहर हो गए थे।

    विराट कोहली की फॉर्म अभी भी चिंता का विषय है और इसलिए उनको बाहर नहीं किया जाएगा। ये मैच कोहली के लिए मौका है कि वह अपनी फॉर्म में लौटें और बड़े टूर्नामेंट से पहले जरूरी आत्मविश्वास हासिल करें। श्रेयस अय्यर को भी टीम मौके देना चाहेगी।

    टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

    शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: Rohit Sharma का शतक नहीं, इस कारण से इंग्लैंड को मिली हार; कप्तान जोस बटलर ने किया खुलासा