IND vs ENG: Rohit Sharma का शतक नहीं, इस कारण से इंग्लैंड को मिली हार; कप्तान जोस बटलर ने किया खुलासा
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने ये मैच चार विकेट से अपने नाम कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने शतक लगाने वाले रोहित शर्मा की तारीफ की है और अपनी टीम की कमी बताई है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 सीरीज के बाद इंग्लैंड के हाथों से भारत के खिलाफ वनडे सीरीज भी निकल गई। टीम इंडिया ने रविवार को कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। हार के बाद जोस बटलर निराश दिखे और उन्होंने अपनी टीम की हार के कारण भी बताए, लेकिन साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा की तारीफ भी की।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवरों में 304 रन बनाए थे। भारत ने ये टारगेट 44.3 ओवरों में हासिल कर लिया। मेहमान टीम के लिए रोहित शर्मा ने 90 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में हिटमैन ने 12 चौके और सात छक्के मारे। शुभमन गिल ने 60 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: रोहित-गिल हैं टीम इंडिया के 'जय-वीरू', आंकड़े देख डर जाएंगे पाकिस्तानी गेंदबाज, कटक में दिखा खतरनाक अवतार
रोहित की पारी को सराहा
मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की और कहा कि उनकी पारी को जीत का श्रेय जाता है। हालांकि, उन्होंने ये भी बताया कि उनकी टीम ने कहां कमी कर दी जिसके कारण भारत को हावी होने का मौका मिला। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमने काफी चीजें सही भी की। बैटिंग में हम अच्छी पोजिशन में थे। हमें बस वो एक शख्स चाहिए था जो हमें 350 के स्कोर तक पहुंचाए। रोहित को श्रेय जाता है, उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। वह वनडे में कई सालों से इस तरह की बैटिंग कर रहे हैं।"
बटलर ने कहा, "हम बोर्ड पर रन लगाना चाहते थे, लेकिन ऐसा कर नहीं पाए और हमारी विपक्षी टीम ने अच्छा खेल दिखाया। हमने पावरप्ले में अच्छा खेल खेला, हमें बस कोई चाहिए था जो स्कोर को 330-350 रनों तक पहुंचा दे। रिजल्ट हमारे पक्ष में नहीं आया, लेकिन लगातार आगे बढ़ने की जरूरत है।"
Believe me or not but jos Buttler Admires Rohit a lot,another fanboy
— Shaurya⁴⁵ (@devoteeof45) February 9, 2025
of Rohit Sharma 🥹🫶🏻💙#RohitSharma𓃵 #RohitSharma pic.twitter.com/tVB5iojxT8
ऐसा रहा मैच
बटलर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। बेन डकेट और फिल सॉल्ट ने टीम को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन इसका फायदा बाकी के बल्लेबाज उठा नहीं सके। टीम का टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सका। डकेट ने 56 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 65 रन बनाए। जो रूट ने 72 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 69 रनों की पारी खेली।
भारत को ये लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। गिल और रोहित के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने अच्छी पारियां खेल भारत को जीत दिलाई। अय्यर ने 47 गेंदों पर 44 रन बनाए। अक्षर 41 रन बनाकर नाबाद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।