Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: ऋषभ पंत या केएल राहुल में से किसे मिलेगा मौका? जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहेगी टीम इंडिया

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 09:02 PM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच नागपुर में तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे गुरुवार को खेला जाएगा। भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और कप्‍तान रोहित शर्मा के लिए प्‍लेइंग 11 चुनना आसान नहीं होगा। देखना दिलचस्‍प होगा कि ऋषभ पंत और केएल राहुल में से किसे मौका मिलेगा। मोहम्‍मद शमी और कुलदीप यादव को भी अभ्‍यास का मौका मिलेगा।

    Hero Image
    ऋषभ पंत पर केएल राहुल को प्राथमिकता मिल सकती है

    पीटीआई, नागपुर। टी-20 सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम गुरुवार को इंग्लैंड के विरुद्ध पहले वनडे में उतरेगी। कोच गौतम गंभीर 3 मैचों की इस सीरीज से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उचित संयोजन भी तैयार करना चाहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम के लिए कुछ खिलाड़‍ियों की फॉर्म ही चिंता का विषय नहीं है, उसे इस पर भी काफी माथापच्ची करनी होगी कि ऋषभ पंत और केएल राहुल में से विकेटकीपर की भूमिका कौन निभाएगा। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिए हैं कि सीरीज में राहुल उनकी पहली पसंद हैं।

    राहुल ने किया प्रभावित

    पंत की अनुपस्थिति में वनडे विश्व कप 2023 में राहुल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी तथा उन्होंने 452 रन बनाए थे। उनकी उपस्थिति में टीम का अच्छा संतुलन बना, लेकिन बीच के ओवरों में लगातार स्ट्राइक रोटेट करने में उनकी विफलता चिंता का विषय होगी।

    पंत बन सकते हैं तुरुप का इक्‍का

    हालांकि पंत ने लंबे समय से वनडे क्रिकेट नहीं खेला है और वह टेस्ट और टी-20 टीम का हिस्सा हैं। भारतीय बल्लेबाजी क्रम में दाएं हाथ के बल्लेबाजों की भरमार है और ऐसे में पंत बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के कारण उसमें विविधता लाते हैं। वह आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं और ऐसे में वह टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्‍लैंड ने पहले वनडे के लिए किया अपनी प्‍लेइंग 11 का एलान, 14 महीने बाद Joe Root की हुई वापसी

    रोहित-गिल करेंगे ओपनिंग

    रोहित और उपकप्तान शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे। उनके बाद कोहली और श्रेयस अय्यर उतरेंगे जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज को पांचवें नंबर पर उतारा जा सकता है। इसके बाद हार्दिक का नंबर आता है। अगर भारतीय प्रबंधन पंत और केएल के साथ उतरता है तो फिर श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ सकता है।

    शमी-कुलदीप को मिलेगा अभ्‍यास का मौका

    इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिनर कुलदीप यादव को भी मैच अभ्यास का मौका मिलेगा। यह दोनों चोट से उबर कर वापसी कर रहे हैं। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्हें यहां वनडे में पदार्पण का मौका मिल सकता है और वह अच्छा प्रदर्शन जारी रखकर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दावा पेश कर सकते हैं।

    टीम प्रबंधन को स्पिन ऑलराउंडर के लिए भी कड़ा फैसला करना होगा। इस स्थान के लिए रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर दावेदार हैं। जडेजा ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद इस प्रारूप में कोई मैच नहीं खेला है।

    टीमें

    भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

    इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, फिलिप सॉल्ट, जेमी स्मिथ, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल राशिद, मार्क वुड।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत ने आखिरी बार जब नागपुर में वनडे मैच खेला तो क्‍या निकला नतीजा? कांटे की हुई थी टक्‍कर