IND vs ENG: इंग्लैंड ने पहले वनडे के लिए किया अपनी प्लेइंग 11 का एलान, 14 महीने बाद Joe Root की हुई वापसी
भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा। पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वनडे के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है। 14 महीने बाद जो रूट की इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है। वह आखिरी बार वनडे विश्व कप में खेलते हुए नजर आए थे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच गुरुवार से 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों ही टीमें नागपुर में इस मुकाबले की तैयारी में जुटी हुई हैं। नागपुर वनडे से एक दिन पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है। 14 महीने बाद जो रूट की इंग्लैंड की वनडे टीम में वापसी हुई है।
पाकिस्तान के खिलाफ खेला था आखिरी वनडे
- रूट ने आखिरी वनडे 11 नवंबर 2023 को पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता में खेला था।
- वनडे विश्व कप 2023 के बाद से उन्हें इस फॉर्मट में जगह नहीं मिली थी।
- अब इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अनुभवी बल्लेबाज जो रूट पर भरोसा जताया है।
- जो रूट ने भारतीय टीम के खिलाफ अब तक 22 वनडे मैच खेले हैं।
- इस दौरान उन्होंने 43.47 की औसत से 739 रन बनाए हैं।
- भारत के खिलाफ वनडे में रूट ने 3 शतक भी लगाए हैं।
- टीम इंडिया के खिलाफ ODI में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 113 रन है।
- वनडे सीरीज में रूट 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: IND Vs ENG 2nd ODI: बाराबती स्टेडियम में भगदड़, कई लोग घायल; वनडे मैच की टिकट लेने के लिए लोगों में मच गई अफरा-तफरी
पहले वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल,ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।
ये होगी ओपनिंग जोड़ी
इंग्लिश टीम की प्लेइंग 11 के अनुसार फिलिप साल्ट और बेन डकेट ओपनिंग कर सकते हैं। 3 नंबर पर जो रूट को आजमाया जा सकता है। 4 नंबर पर हैरी ब्रूक और कप्तान जोस बटलर 5 नंबर पर उतर सकते हैं। लियाम लिविंगस्टोन को 6 और जैकब बेथेल को 7 नंबर पर उतारा जा सकता है।
For the first time since 2023... Joe Root is back in ODI colours 😍
Your England team to face India tomorrow 🔜 pic.twitter.com/M7AEPCPpxk
— England Cricket (@englandcricket) February 5, 2025
इंग्लैंड टीम इस प्रकार है
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, साकिब महमूद, जेमी स्मिथ, जोफ्रा आर्चर।
वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे: 6 फरवरी- विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर
- दूसरा वनडे: 9 फरवरी- बाराबती स्टेडियम, कटक
- तीसरा वनडे: 12 फरवरी- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जोस बटलर ने भारतीय टीम को दी चेतावनी, 'कमबैक मैन' से बचकर रहे रोहित की सेना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।