IND vs ENG: जोस बटलर ने भारतीय टीम को दी चेतावनी, 'कमबैक मैन' से बचकर रहे रोहित की सेना
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 6 फरवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने वनडे सीरीज के लिए स्टार बल्लेबाज जो रूट को सपोर्ट किया है। रूट की लंबे समय बाद इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्टार बल्लेबाज जो रूट को सपोर्ट किया है।
रूट लंबे समय बाद वनडे में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार विश्व कप 2023 के दौरान वनडे खेला था। टूर्नामेंट में उकना प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। रूट ने नौ पारियों में 30.66 की औसत से 276 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 फिफ्टी भी लगाई थीं। रूट करीब 14 महीने बाद वनडे में वापसी कर रहे हैं, ऐसे में जोस बटलर ने उनकी तारीफ की है।
जो रूट टीम का अहम हिस्सा
नागपुर वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बटलर ने कहा, "जो रूट क्रिकेट के दिग्गजों में से एक हैं। सभी फॉर्मेट में वह लंबे समय तक इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। उनके पास वनडे क्रिकेट का काफी अनुभव है। हमारी टीम में कई प्लेयर्स को इतना अनुभव नहीं है। रूट सभी फॉर्मेट में इंग्लैंड के अहम प्लेयर हैं। हमें लगता है कि इन खेलों में हमारे लिए उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।"
For the first time since 2023... Joe Root is back in ODI colours 😍
Your England team to face India tomorrow 🔜 pic.twitter.com/M7AEPCPpxk
— England Cricket (@englandcricket) February 5, 2025
शानदार फॉर्म में हैं बटलर
रूट पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं। पिछले साल 17 मैचों में उन्होंने 55.57 की औसत से 1556 रन बनाए। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। वनडे में भी उनका भारत के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है।
उन्होंने 22 मैचों की 20 पारियों में 43.47 की औसत से 739 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। स्पिनिंग ट्रैक पर रूट अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रूट का फॉर्म इंग्लैंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा।
रूट के वनडे करियर पर एक नजर
जो रूट ने अपने करियर में अब तक 171 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 160 पारियों में उन्होंने 47.60 की औसत और 86.77 की स्ट्राइक रेट से 6522 रन बनाए हैं। वनडे में रूट के नाम 39 फिफ्टी और 16 सेंचुरी हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 133 रन है। उन्होंने आखिरी वनडे 11 नवंबर 2023 को पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता में खेला था।
पहले वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल,ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पहले वनडे के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का एलान, 14 महीने बाद Joe Root की हुई वापसी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।