IND Vs ENG 2nd ODI: बाराबती स्टेडियम में भगदड़, कई लोग घायल; वनडे मैच की टिकट लेने के लिए लोगों में मच गई अफरा-तफरी
बारबती स्टेडियम में भारत इंग्लैंड एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिए दर्शकों में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है इस मैच के लिए बुधवार से काउंटर में टिकट बिक्री शुरू हुई है। टिकट को खरीदने के लिए काउंटर के सामने हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ देखने को मिला और इस भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर/कटक। भारत और इंग्लैंड के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे खेला जाएगा। यह मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले के टिकट को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्टेडियम के बाहर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। कई लोग बेहोश हुए तो कुछ घायल हो गए। टिकट खरीदने वाले लोगों ने पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर आरोप लगाया है, जिसकी वजह से स्थिति उत्पन्न हुई।
India vs England 2nd ODI Match Tickets: बाराबती स्टेडियम में मची भगदड़
बता दें कि 6 साल बाद कटक में अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है, जिसको लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। इस मुकाबले के लिए बुधवार को काउंटर पर टिकट बिक्री शुरू हुई। बड़ी संख्या में लोग टिकट खरीदने के लिए काउंटर पर पहुंचे, जिस वजह से भगदड़ मच गई और भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
देर रात से ही टिकट खरीदने के लिए लोग कतार में थे
साढे़ ग्यारह हजार टिकट के लिए मंगलवार रात से 10,500 लोग लाइन में लगे थे। बुधवार को संख्या में बढ़ोतरी हुई और कुछ ही पल में हालात बेकाबू हो गए। टिकट बिकने की व्यवस्था पर भी लोगों ने सवाल खड़े किए हैं।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह आने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने लाइन में बिना खड़े हुए टिकट खरीदने के लिए छोड़ दिया, जिसका लोगों ने विरोध जताया और इसकी वजह से हालात बेकाबू हुए। एक महिला क्रिकेट प्रशंसक मोनिका ने बताया, 'सब जगह वीआईपी कल्चर चल रहा है, यहां भी वैसी ही व्यवस्थान है। यह व्यवस्था बंद होनी चाहिए। जो लोग पहले आ रहे हैं, उन्हें मौका मिलना चाहिए।'
लोगों को टिकट मिलने की आस
कोलकाता से आई छात्रा ईशा ने बताया कि मंगलवार देर रात से वो लाइन में खड़ी थी। मगर काफी भीड़ और अफरा-तफरी के कारण हमें पुलिस ने लाइन से बाहर निकाल दिया। यही कारण रहा कि हम टिकट नहीं खरीद सके और निराश हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि टिकट मिलेगा और हम मैच जरूर देखेंगे।
गर्मी के कारण फैंस को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। कुछ लोग बेहोश होने की स्थिति में पहुंच गए। भीड़ लगभग सभी काउंटर में काफी ज्यादा रही।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लिया एक्शन
बता दें कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्के अंदाज में लाठी का भी उपयोग करना पड़ा। कटक डीसीपी जगमोहन मीणा और अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। बहरहाल, ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से टिकट बिक्री की व्यवस्था ढंग से की गई थी।
प्रमाण पत्र दिखाने पर एक व्यक्ति को दो टिकट बेचने की व्यवस्था की गई थी। काउंटर 5 और 6 फरवरी के लिए खुलने थे। जानकारी मिली है कि बुधवार को ही लगभग सभी टिकट काउंटर से बिक गए। अव्यवस्था और बदहाली के चलते कई लोग बगैर टिकट के निराश होकर लौटते भी नजर आए।
उल्लेखनीय है कि टिकट बिक्री के लिए महिलाओं की संख्या ज्यादा देखने को मिली। मजेदार बात यह रही कि कुछ महिलाएं परिवार सदस्यों के लिए टिकट खरीदने के लिए पहुंची तो कई महिलाएं क्रिकेट मैच के बारे में कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दे सकीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।