IND vs ENG: भारत ने आखिरी बार जब नागपुर में वनडे मैच खेला तो क्या निकला नतीजा? कांटे की हुई थी टक्कर
IND vs ENG 1st Odi भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे खेला जाएगा। भारतीय टीम ने नागपुर में आखिरी बार 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेला था जो कांटेदार हुआ था। इस मुकाबले में विराट कोहली ने शतक ठोका था लेकिन दोनों ही टीमें ऑलआउट हुईं थीं। भारतीय टीम की कोशिश इंग्लैंड के खिलाफ सकारात्मक शुरुआत करने की होगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। दोनों टीमों की पहली भिड़ंत नागपुर के वीसीए स्टेडियम में होगी। भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 4-1 से पटखनी दी थी और अब इसी लय को वनडे में बरकरार रखने की होगी।
भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिहाज से आगामी सीरीज महत्वपूर्ण होगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली दो बड़े नाम हैं, जो टीम में वापसी कर रहे हैं और दोनों से टीम को बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद है।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर कह चुके हैं कि मेजबान टीम वनडे में भी आक्रामक शैली के साथ क्रिकेट खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में भारत का रिकॉर्ड भी शानदार है। भारत ने 58 जबकि इंग्लैंड ने 44 मैच जीते हैं। दोनों टीमों में कई धाकड़ खिलाड़ी हैं और ऐसे में उम्मीद है कि पहला मुकाबला रोमांचक होगा।
नागपुर में भारत का रिकॉर्ड
बता दें कि भारत ने नागपुर में अब तक कुल 6 वनडे खेले हैं, जिसमें चार में जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने 2011 वर्ल्ड कप में यहां एकमात्र मैच खेला, जिसमें बड़ी मुश्किल के बाद नीदरलैंड्स को मात दी थी।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पहले वनडे के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का एलान, 14 महीने बाद Joe Root की हुई वापसी
भारत 6 साल बाद नागपुर में खेलेगा
भारत ने नागपुर में आखिरी वनडे 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस कांटेदार मुकाबले में भारत ने कंगारुओं को 8 रन के करीबी अंतर से मात देकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई थी।
कोहली का शतक
भारत ने पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण स्वीकार किया और विराट कोहली (116) के शतक के दम पर 250 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। मेजबान टीम की तरफ से विजय शंकर (46), शिखर धवन (21) और रवींद्र जडेजा (21) ने भी उपयोगी पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। एडम जंपा को दो जबकि नाथन कूल्टर नाइल, ग्लेन मैक्सवेल और नाथन लियोन के खाते में एक-एक विकेट आया।
भारत की जीत
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया को 242 रन पर ऑलआउट कर दिया और 8 रन से मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह और विजय शंकर को दो-दो विकेट मिले। रवींद्र जडेजा और केदार जाधव के खाते में एक-एक विकेट आया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।