Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अपने पैरों पर तो खड़ा हो गया, लेकिन...' Rishabh Pant के दिल में रह गई है एक कसक, स्टार खिलाड़ी ने खुद किया खुलासा

    भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत इंडिया की जर्सी में खेलने को बेताब हैं। कार एक्सीडेंट के बाद आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इससे पहले बीसीसीआई ने पंत की एक प्रेरणादायक वीडियो शेयर की है। इसमें पंत ने अपने दिल में रह गई एक कसक के बारे में खुलासा किया है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 29 May 2024 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी में Rishabh Pant. फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक साल क्रिकेट में वापसी है। कार एक्सीडेंट के बाद से पंत को लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ा। आईपीएल के 17वें सीजन में धमाकेदार वापसी करते हुए टीम इंडिया में जगह बना ली है। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक बार फिर भारतीय जर्सी में नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई ने ऋषभ पंत का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पंत ने बताया कि उनके दिल में एक कसक रह गई है, जो कुछ ही दिनों में पूरी हो जाएगी। वीडियो में ऋषभ पंत ने बताया कि वह मैच से पहले राष्ट्रगान के लिए खड़े होने को लेकर बेकरार हैं।

    BCCI ने शेयर किया वीडियो

    बीसीसीआई द्वारा एक्स हैंडल पर शेयर की गई वीडियो में ऋषभ पंत बोल रहे हैं, 'उस दिन से आज तक एक कसक अभी बाकी है... दिल के उस कौने में एक धड़क अभी बाकी है... अपने कदमों पर तो खड़ा हो गया... पर इंडिया के लिए फिर से खड़ा होना अभी बाकी है।'

    क्रिकेट प्रेमियों से अपील

    वीडियो शेयर करते हुए बीसीसीआई ने लिखा, तैयार, सक्षम दृढ़ निश्चयी! विपरीत परिस्थितियों से जीत तक, ऋषभ पंत का ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप तक का सफर दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। मैच के दिन शाम 7.52 बजे उनके साथ जुड़ें क्योंकि वह पूरे देश में जोश भर देते हैं! 5 जून से टी20 वर्ल्ड कप में इस शानदार विकेटकीपर के साथ टीम इंडिया के साथ राष्ट्रगान के लिए खड़े हों।

    यह भी पढे़ं- Indian Team New Head Coach: Gautam Gambhir बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच? BCCI के साथ हुई डील; रिपोर्ट

    यह भी पढे़ं- 'मैं अगर कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा', Rinku Singh को लेकर Harbhajan Singh ने ऐसा क्यों कहा, जानें क्या है मामला