Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Team New Head Coach: Gautam Gambhir बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच? BCCI के साथ हुई डील; रिपोर्ट

    भारतीय टीम के हेड कोच को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। इसी बीच खबर आई है कि बीसीसीआई के साथ गौतम गंभीर की डील हो गई है। राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम का अगला हेड कोच गौतम गंभीर बन सकते हैं। रिपोर्ट की माने तो गंभीर का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Tue, 28 May 2024 11:39 PM (IST)
    Hero Image
    India head coach, गौतम गंभीर बन सकते हैं हेड कोच। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राहुल द्रविड़ के बाद इंडियन टीम का हेड कोच कौन हो सकता है, इसका जल्द ही खुलासा हो सकता है। हालांकि, इससे पहले रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि हेड कोच के लिए बीसीसीआई और गौतम गंभीर के बीच डील हो चुकी है। बस पर्दा उठना बाकी है। हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि गंभीर ने कब आवेदन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इस बात का दावा किया जा रहा कि गौतम गंभीर इस पद के बड़े दावेदार हैं। सोमवार, 27 मई को कोच पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख थी। संभावना जताई जा रही है कि गंभीर ने औपचारिक रूप से इस पद के लिए आवेदन कर दिया है। हालांकि, गंभीर और बोर्ड की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

    'BCCI के साथ हुई है डील' 

    क्रिकबज की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक जो बीसीसीआई के टॉप लेवल के अधिकारियों के बहुत करीब हैं, उन्होंने क्रिकबज को बताया कि गंभीर को हेड कोच बनाने को लेकर डील हो गई है, इसे लेकर घोषणा की जानी बाकी है। वहीं, एक हाई-प्रोफाइल टीवी कमेंटेटर जो बीसीसीआई में होने वाली गत‍िव‍िध‍ियों से भली-भांति परिचित हैं, उन्होंने कहा कि गंभीर को हेड कोच बनाने के लिए कोश‍िश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- 9वां T20 World Cup खेलेंगे Rohit Sharma, ऐसा करने वाले दूनिया के दूसरे खिलाड़ी; गेल को इस मामले में छोड़ सकते हैं पीछे

    2027 तक रहेगा हेड कोच का कार्यकाल

    बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद मौजूद हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। इनके बाद जो भी भारतीय टीम का हेड कोच बनेगा उसका कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा। हेड कोच से साथ 14-16 सपोर्ट स्टाफ भी रहेगा।

    यह भी पढ़ें- T20 WC IND vs PAK: भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, भारत-पाक मैच देखने अमेरिका जा सकते हैं सचिन तेंदुलकर