Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishabh Pant Car Accident News: वीरू से लेकर पोंटिंग तक खेल हस्तियों ने रिषभ पंत के जल्‍द ठीक होने की कामना की

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Fri, 30 Dec 2022 12:10 PM (IST)

    Rishabh Pant in hospital after serious car crash भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) का भीषण कार हादसा हो गया। इस बड़ी घटना से क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी और फैंस सोशल मीडिया पर उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे है।

    Hero Image
    Rishabh Pant Car Accident Near Haridwar cricketers praying for quick recover (Photo Design)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) का आज यानि 30 दिसंबर को सुबह भीषण कार हादसा हो गया। उत्तराखंड के रुड़की के नारसन बॉर्डर के पास उनकी कार हादसे का शिकार हुई और उसमें आग लग गई। बता दें इस दौरान पंत (Rishabh Pant) गंभीर रूप से चोटिल हो गए। उन्हें देहरादून के मेक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बड़ी घटना से क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी और फैंस सोशल मीडिया पर उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishabh Pant का रुड़की के पास हुआ भीषण कार हादसा

    बता दें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) के कार एक्सीडेंट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर कई क्रिकेटर्स उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करते हुए नजर आ रहे है। दरअसल पंत पहले से ही घुटने की चोट के चलते श्रीलंका सीरीज से बाहर हो गए थे, ऐसे में आज सुबह 30 दिसंबर को उनका रुड़की के नारसन बॉर्डर के पास भीषण कार हादसा हो गया।

    ऐसा बताया जा रहा है कि झपकी आने से पंत की कार रैलिंग से टकराई और वो इस हादसे का शिकार हुए। वो दिल्ली से रुड़की जाते वक्त कार में अकेले सवार थे, ऐसे में उनका एक्सीडेंट ठीक उसी जगह हुआ जिसे 'ब्लैक स्पॉट' कहा जाता है। यानि उस जगह पर कई हादसे पहले भी हो चुके हैं। उनके इस एक्सीडेंट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ कई क्रिकेटर्स उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआ कर रहे है, जिसमें पूर्व ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैन, गौतम गंभीर, जैसे दिग्गज का नाम शामिल है।

    Rishabh Pant के स्वस्थ की फैंस समेत क्रिकेटर्स ने की दुआ

    यहां भी पढ़िए:

    Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत कार से इस तरह बाहर निकलने में हुए कामयाब, एक्‍सीडेंट की 5 बड़ी बातें

    सिर्फ रिषभ पंत ही नहीं, इन दिग्‍गज क्रिकेटरों का भी हुआ गंभीर कार एक्‍सीडेंट, एक की तो जान चली गई