Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ रिषभ पंत ही नहीं, इन दिग्‍गज क्रिकेटरों का भी हुआ गंभीर कार एक्‍सीडेंट, एक की तो जान चली गई

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Fri, 30 Dec 2022 09:30 AM (IST)

    Rishabh Pant Car Accident साल 2022 रिषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा कुछ क्रिकेटर्स का कार एक्सीडेंट हुआ जिसमें उन्हें गंभीर चोटें भी लगी। हालांकि एक क्रिकेटर तो ऐसा भी देखने को मिला जिसकी कार एक्सीडेंट से मृत्यु तक हो गई।

    Hero Image
    Indian Cricketer Rishabh Pant Car Accident (Photo- Design)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rishabh Pant Car Accident। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) का आज यानि 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की जाते समय भीषण कार हादसा हो गया है। बता दें कार हादसे में रिषभ पंत गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं। उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है, जहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें साल 2022 रिषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा कुछ क्रिकेटर्स का कार एक्सीडेंट हुआ, जिसमें उन्हें गंभीर चोट भी लगी। हालांकि एक क्रिकेटर तो ऐसा भी देखने को मिला जिसकी कार एक्सीडेंट से मृत्यु तक हो गई। आइये जानते है इन क्रिकेटर्स के बारे में जिनका साल 2022 में भीषण कार एक्सीडेंट हुआ।

    Rishabh Pant ही नहीं बल्कि इन दिग्‍गज क्रिकेटरों का भी हुआ गंभीर कार एक्‍सीडेंट

    1. एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds)

    Rishabh Pant andrew Symonds

    भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का खतरनाक कार हादसा हुआ था। उनकी इस हादसे में मौत भी हो गई थी। बता दें साल 2022 में साइमंड्स 14 मई को दुनिया को अलविदा कह गए।

    इस दिग्गज ऑलराउंडर ने 11 साल के अपने क्रिकेट करियर में कई यादगार पारियां खेली। साइमंड्स साल 2003 और साल 2007 में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे। अगर बात करें एंड्रयू के क्रिकेट करियर की तो बता दें इस बल्लेबाज ने वनडे मैं कुल198 मैच में 5088 रन बनाए। इसके अलावा टेस्ट में 26 मैचों में 1462 रन बनाए।

    2. एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff)

    बता दें रिषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) का साल 2022 में भीषण कार एक्सीडेंट हुआ था। बता दें इंग्लैंड के इस दिग्गज का एक्सीडेंट तब हुआ जब वो बीबीसी के शो टॉप गियर की शूटिंग कर रहे थे। उनके इस हादसे के बारे में बीबीसी से जानकारी मिली थी।

    उन्हें एक्सीडेंट के तुरंत बाद मेडिकल टीम अस्पताल ले गई थी। गनीमत ये रही कि फ्लिंटॉफ की चोट जानलेवा नहीं थी, क्योंकि वो नॉर्मल स्पीड पर कार चला रहे थे। वहीं अगर बात करें उनके करियर की तो बता दें उन्होंने 141 वनडे मैच में 3394 रन बनाए और 169 विकेट चटकाए है। टेस्ट मैच में उन्होंने 3845 रन और 226 विकेट चटकाए और 7 टी-20 मैच में 76 रन के साथ 5 विकेट झटके।

    3. साल 2022 में शेन वॉर्न ने दुनिया को कहा अलविदा 

    साल 2022, एक ऐसा साल जो क्रिकेट जगत को काफी जख्म देकर जा रहा है। बता दें ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न इस साल 4 मार्च को दुनिया को अलविदा कह गए। 52 साल के शेन की मृत्यु हार्ट अटैक आने से आई। इस दौरान उन्हें जब अस्पताल ले जाया जा रहा था, तो वो अस्पताल जाते समय ही दुनिया को छोड़ चले थे।

    उनके निधन की खबर से पूरा खेल जगत गमगीन हो गया था। वॉर्न भले ही इस दुनिया ो छोड़कर चले गए हो, लेकिन उनके शानदार रिकॉर्ड हमेशा के लिए अमर रहेंगे। 145 टेस्ट मैचों में वॉर्न ने 708 विकेट चटकाए है, जो मुथैया मुरलीधरन के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक है। इसके अलावा वॉर्न ने 194 इंटरनेशनल में 293 विकेट झटके थे।

    यहां भी पढ़िए:

    Rishabh Pant Accident : रुड़की लौटते समय रेलिंग से टकराई कार, हादसे के बाद लगी भीषण आग, अस्‍पताल में भर्ती ऋषभ