IND vs ENG: ऋषभ पंत ने एक शॉट में तोड़ दी स्टेडियम की छत, इंग्लैंड को दे डाली चेतावनी! देखें Video
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर पहुंच चुकी है और अपनी तैयारी में जुटी है। टीम इंडिया जमकर अभ्यास कर रही है। टीम के नए उप-कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड के गेंदबाजों को चेतावनी दे डाली है। उन्होंने नेट्स में अपने एक शॉट्स से स्टेडियम की छत तोड़ डाली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम अगली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत इंग्लैंड दौरे से कर रही है। इसके लिए टीम इंडिया अंग्रेंजों की जमीन पर पहुंच गई है। ये टीम इंडिया के नए युग की शुरुआत है क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं। अब कमान शुभमन गिल के हाथों में हैं और उनके उप-कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत को चुना गया है। पंत ने इंग्लैंड पहुंचते ही बता दिया है कि उनके इरादे क्या हैं।
टीम इंडिया ने इंग्लैंड में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। टीम जानती है कि ये दौरा उसके लिए मुश्किल होने वाला है और इसलिए हर कोई अपना बेस्ट देने की तैयारी कर रहा है। पंत के हिस्से इस बार बड़ी जिम्मेदारी आई है और वह जानते हैं कि उनको अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इसके लिए ये विकेटकीपर-बल्लेबाज जमकर पसीना बहा रहा है।
यह भी पढ़ें- WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया ने एक दिन पहले किया प्लेइंग 11 का एलान, लगातार दूसरे खिताब पर है नजर
पंत ने तोड़ दी छत
टीम इंडिया केंट काउंटी स्टेडियम पर प्रैक्टिस कर रही है। यहां टीम इंडिया ने नेट सेशन किया और हर किसी ने जमकर पसीना बहाया। इस दौरान पंत ने नेट पर बल्लेबाजी करते हुए एक ऐसा शॉट मारा जो स्टेडियम की छत पर जाकर लगा और वो टूट गई। स्टेडियम की छत में एक छेद हो गया। वॉशिंगटन सुंदर नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे थे और पंत ने उन पर स्लॉग स्वीप खेला जो स्टेडियम की छत पर जाकर लगा। पंत अपनी तूफानी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं और ये उसका ही एक नमूना था। पंत ने बता दिया है कि वह टेस्ट में भी अपना अंदाज नहीं बदलेंगे चाहे उनके सिर पर नई जिम्मेदारी क्यों नहीं आई हो।
पंत वो बल्लेबाज हैं जो इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में कहर ढा चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट में शतक जमाया है और इस बार भी उनसे पुराने प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी। पंत का बल्ला अगर चल गया तो फिर इंग्लैंड के गेंदबाज परेशान हो जाएंगे क्योंकि पंत चौके-छक्कों में बातें करते हैं।
- PANT BROKE THE ROOF WITH A SIX...!!!🔥 [Espn Cricinfo]
— Nitesh Prajapati (@itsmenitesh004) June 9, 2025
- RISHABH PANT IS GEARING UP FOR THE TEST SERIES AGAINST ENGLAND.
- RISHABH PANT IS IN GREAT TOUCH WITH BAT, GUD TO SEE HIM.#Rishabhpant#ENGvsIND#rinkusingh#RohitSharma#INDvsAUS#WTCFinalpic.twitter.com/t3dRuyeMGg
पंत का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन
पंत ने इंग्लैंड में अभी तक नौ टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 32.70 की औसत से 556 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक निकले हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ कुल टेस्ट में उनका प्रदर्शन देखा जाए तो बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 12 टेस्ट मैचों में 781 रन बनाए हैं और तीन शतक के अलावा चार अर्धशतक जमाए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।