Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final 2025: सैम कोन्स्टास नहीं ख्वाजा के साथ ओपनिंग करेगा ये दिग्गज, पैट कमिंस ने दिया प्रमोशन

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 06:01 PM (IST)

    वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल बुधवार से ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। मुकाबले से एक दिन पहले ऑस्‍ट्रेलिया ने प्‍लेइंग 11 का एलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पैट कमिंस ने 11 धुरंधर प्‍लेयर चुने हैं। कंगारू टीम की नजर खिताब का बचाव करने पर है।

    Hero Image
    बुधवार से होगा फाइनल मैच का आगाज। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून से ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। मुकाबले से एक दिन पहले ऑस्‍ट्रेलिया ने प्‍लेइंग 11 का एलान कर दिया है। ऑस्‍ट्र‍ेलिया टीम दूसरी बार तो साउथ अफ्रीका पहली बार डब्‍ल्‍यूटीसी का फाइनल खेलेगी। कंगारू टीम ने पिछले साइकिल में भी खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में पैट कमिंस की कोशिश खिताब का बचाव करने की होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाबुशेन और ख्‍वाजा करेंगे पारी का आगाज

    मार्नस लाबुशेन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करेंगे। कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि वह बुधवार को लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उस्मान ख्वाजा के साथ खेलेंगे। इतना ही नहीं फिट कैमरन ग्रीन पहले टेस्ट में वापसी करेंगे। जोश हेजलवुड को विक्टोरियन स्कॉट बोलैंड के ऊपर तरजीह दी गई है। साथ ही ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को नंबर 6 पर चुना गया है। सैम कोंस्टास के लिए प्‍लेइंग इलेवन में कोई जगह नहीं है। जबकि जोश इंगलिस भी दो मैचों पहले श्रीलंका में डेब्यू करते हुए शतक लगाने के बाद भी टीम से बाहर हैं।

    ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

    उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

    ऑस्ट्रेलिया टीम

    पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

    रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट

    प्‍लेयर्स ने अच्‍छी खासी प्रैक्टिस की

    कमिंस ने मैच से पहले कहा, "पिछले कुछ सप्ताहों में कैम ग्रीन ने शानदार फॉर्म में वापसी की है, हमें लगा कि वह बल्लेबाजी क्रम में किसी स्थान पर जगह पाने के हकदार हैं। हमने सोचा कि शायद तीसरा नंबर उनके लिए सबसे उपयुक्त है। फिर मार्नस के चले जाने के बाद हमने सोचा कि यह एक स्थान ऊपर है, यह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने से बहुत अलग नहीं है। उसने पहले भी इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया है। सभी प्‍लेयर्स ने अच्छी ट्रेनिंग की है। सैम और जोश इंगलिस ने अच्छी ट्रेनिंग की है, लेकिन मुझे लगा कि सिलेक्‍टर्स ने मार्नस के अनुभव को ध्यान में रखा और उसने लॉर्ड्स और इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया।"

    ये भी पढ़ें: SA vs AUS Playing 11: पहला आईसीसी खिताब जीतने के लिए साउथ अफ्रीका ने चुने ये 11 धुरंधर, ऑस्ट्रेलिया की शामत तय!