कॉलर पकड़ी, धक्का दिया... खेल भावना की धज्जियां उड़ाईं; बांग्लादेश-दक्षिण अफ्रीका मैच में जमकर हुआ बवाल - Video
बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच इमर्जिंग कप के दौरान दो खिलाड़ियों के बीच हाथापाई हो गई। 22 साल के बांग्लादेशी बल्लेबाज रिपन मोंडल को 29 साल के प्रोटियाज तेज गेंदबाज शेपू तूली ने पहले धक्का दिया और फिर उनकी कॉलर पकड़कर मारने की कोशिश की। मैदानी अंपायर्स और खिलाड़ियों ने बीच-बचाव करके स्थिति संभाली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार दिवसीय इमर्जिंग कप मैच के दौरान बीच मैदान पर एक अप्रिय घटना देखने को मिली। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने बांग्लादेशी बल्लेबाज के साथ हाथापाई की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
दरअसल, ढाका में खेले जा रहे मुकाबले में 22 साल के रिपन मोंडल और 29 साल के प्रोटियाज तेज गेंदबाज शेपू तूली के बीच जमकर विवाद हुआ। मैदानी अंपायर्स और साथी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव किया। दोनों खिलाड़ियों पर तुरंत कोई एक्शन नहीं लिया गया, लेकिन मैदानी अंपायर्स जल्द ही दोनों के खिलाफ आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज करेंगे।
दोनों के बीच क्यों हुई हाथापाई
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक रिपन ने तूली की गेंद पर दमदार छक्का जमाया। तब गेंदबाज और बल्लेबाज ने एक-दूसरे को घूरना शुरू किया। हालांकि, इसके बाद रिपन अपनी क्रीज में लौटने के लिए मुड़े तब तूली ने बांग्लादेशी बल्लेबाज की कॉलर पकड़ी और उन्हें धक्का दिया।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए Shreyas Iyer भारतीय टीम में जगह पाने के थे हकदार? गौतम गंभीर ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी
वीडियो में नजर आ रहा है कि तूली ने हेलमेट और मोंडल के शरीर पर तमाचा मारने की कोशिश भी की। तभी मैदानी अंपायर्स और साथी खिलाड़ियों ने आकर बीच-बचाव किया।
South Africa emerging player attacked on South Asian super power kanglu bangladesh player .#TerStegenOut pic.twitter.com/NNdvRVo1FK
— Vaibhu (@Vaibhualt_17) May 28, 2025
यही नहीं थमा विवाद
यह स्पष्ट नहीं हो सका कि दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले भी गर्मजोशी से बातचीत हुई, जिसके कारण स्थिति इतनी बिगड़ी। मगर घटना के तीन गेंद बाद ही तूली ने रिपन की तरफ गेंद थ्रो की, जिसे बल्लेबाज ने रोक लिया।
कमेंट्री कर रहे नाबिल कैसर के हवाले से क्रिकइंफो ने कहा, 'यह बहुत ज्यादा है। यह स्वीकार नहीं है। हमने क्रिकेट के मैदान पर जुबानी जंग काफी देखी है, लेकिन हमने लड़ाई नहीं देखी। तूली ने एक समय पर रिपन के हेलमेट पर प्रहार किया। देखना होगा कि दोनों खिलाड़ियों पर कब तक एक्शन लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।