Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलर पकड़ी, धक्‍का दिया... खेल भावना की धज्जियां उड़ाईं; बांग्‍लादेश-दक्षिण अफ्रीका मैच में जमकर हुआ बवाल - Video

    Updated: Thu, 29 May 2025 11:07 AM (IST)

    बांग्‍लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच इमर्जिंग कप के दौरान दो खिलाड़‍ियों के बीच हाथापाई हो गई। 22 साल के बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाज रिपन मोंडल को 29 साल के प्रोटियाज तेज गेंदबाज शेपू तूली ने पहले धक्‍का दिया और फिर उनकी कॉलर पकड़कर मारने की कोशिश की। मैदानी अंपायर्स और खिलाड़‍ियों ने बीच-बचाव करके स्थिति संभाली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

    Hero Image
    रिपन मोंडल और शेपू तूली के बीच जोरदार विवाद हुआ

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बांग्‍लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार दिवसीय इमर्जिंग कप मैच के दौरान बीच मैदान पर एक अप्रिय घटना देखने को मिली। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाज के साथ हाथापाई की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, ढाका में खेले जा रहे मुकाबले में 22 साल के रिपन मोंडल और 29 साल के प्रोटियाज तेज गेंदबाज शेपू तूली के बीच जमकर विवाद हुआ। मैदानी अंपायर्स और साथी खिलाड़‍ियों ने बीच-बचाव किया। दोनों खिलाड़‍ियों पर तुरंत कोई एक्‍शन नहीं लिया गया, लेकिन मैदानी अंपायर्स जल्‍द ही दोनों के खिलाफ आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज करेंगे।

    दोनों के बीच क्‍यों हुई हाथापाई

    ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक रिपन ने तूली की गेंद पर दमदार छक्‍का जमाया। तब गेंदबाज और बल्‍लेबाज ने एक-दूसरे को घूरना शुरू किया। हालांकि, इसके बाद रिपन अपनी क्रीज में लौटने के लिए मुड़े तब तूली ने बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाज की कॉलर पकड़ी और उन्‍हें धक्‍का दिया।

    यह भी पढ़ें: इंग्‍लैंड दौरे के लिए Shreyas Iyer भारतीय टीम में जगह पाने के थे हकदार? गौतम गंभीर ने आखिरकार तोड़ी चुप्‍पी

    वीडियो में नजर आ रहा है कि तूली ने हेलमेट और मोंडल के शरीर पर तमाचा मारने की कोशिश भी की। तभी मैदानी अंपायर्स और साथी खिलाड़‍ियों ने आकर बीच-बचाव किया।

    यही नहीं थमा विवाद

    यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका कि दोनों खिलाड़‍ियों के बीच पहले भी गर्मजोशी से बातचीत हुई, जिसके कारण स्थिति इतनी बिगड़ी। मगर घटना के तीन गेंद बाद ही तूली ने रिपन की तरफ गेंद थ्रो की, जिसे बल्‍लेबाज ने रोक लिया।

    कमेंट्री कर रहे नाबिल कैसर के हवाले से क्रिकइंफो ने कहा, 'यह बहुत ज्‍यादा है। यह स्‍वीकार नहीं है। हमने क्रिकेट के मैदान पर जुबानी जंग काफी देखी है, लेकिन हमने लड़ाई नहीं देखी। तूली ने एक समय पर रिपन के हेलमेट पर प्रहार किया। देखना होगा कि दोनों खिलाड़‍ियों पर कब तक एक्‍शन लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025: Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, RCB के लिए ये कारनामा करने वाले बन गए पहले बल्‍लेबाज