Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मजा आ रहा है': रिंकू सिंह ने प्रशांत वीर को छेड़ा, सोशल मीडिया पर छा गया Video

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 09:26 PM (IST)

    ऑलराउंडर प्रशांत वीर की 16 दिसंबर, 2025 को अबू धाबी में हुई मिनी नीलामी में किस्‍मत चमकी। चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में उन्‍हें अपने साथ ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रशांत वीर हुए करोड़पति।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के 20 साल के ऑलराउंडर प्रशांत वीर की 16 दिसंबर, 2025 को अबू धाबी में हुई मिनी नीलामी में किस्‍मत चमकी। चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में उन्‍हें अपने साथ जोड़ा। इसके साथ ही वह कार्तिक शर्मा के साथ आईपीएल ऑक्‍शन इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइव देख रहे थे प्रशांत

    प्रशांत वीर अपने यूपी टीम के साथियों के साथ ऑक्‍शन को लाइव देख रहे थे। यूपी के कप्तान रिंकू सिंह ने बोली 10 करोड़ रुपये के पार पहुंचते ही जश्न मनाया। इस जश्‍न का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीर ने अपने रिकॉर्ड तोड़ अनुबंध के बारे में कहा, "मुझे बहुत मजा आ रहा है।"

     

     

     

    यूपी के हैं प्रशांत

    बाएं हाथ के स्पिनर प्रशांत उत्‍तर प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्‍होंने 9 टी20 मैचों में 6.45 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने दो प्रथम श्रेणी मैचों में भी दो विकेट लिए हैं।

    नीलामी के बाद वीर ने इंडिया टुडे से कहा, "यह मेरे लिए वाकई आश्चर्यजनक था। मैंने इतनी उम्मीद नहीं की थी। मैंने पहले चेन्नई के अधिकारियों से बात की थी और उन्होंने कुछ बताया था, लेकिन मुझे इस स्तर के अवसर की उम्मीद नहीं थी। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं और धोनी भाई से मिलने के लिए उत्साहित हूं।"

    धोनी के साथ खेलने के बारे में वीर ने कहा, "मैं उनसे जितना हो सके उतना सीखने की कोशिश करूंगा। अभी तो बस शुरुआत है। मुझे क्रिकेट खेलने पर ध्यान देना होगा।" वीर ने कहा, "अभी कोई निश्चित प्‍लान नहीं है। अगर मैं उनसे थोड़ा सा भी सीख सकूं, तो यह बहुत मददगार होगा।"

    यह भी पढ़ें- IPL Auction: सबसे महंगे अनकैप्‍ड प्‍लेयर बने Prashant Veer, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 47 गुना ज्‍यादा पैसा दिया

    यह भी पढ़ें- IPL 2026 Auction: 'डैडी आर्मी' नहीं अब 'यंगिस्‍तान' बनी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स, ऑक्‍शन में युवाओं पर लगाया दांव