Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rinku Singh ने छोटी बहन को दिलाई स्कूटी और भाई को iPhone, दिल छू लेने वाला VIDEO वायरल

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 03:57 PM (IST)

    एशिया कप में विजयी चौका लगाने वाले रिंकू सिंह का चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ है। दुबई से लौटने पर रिंकू सिंह ने अपनी बहन नेहा को नई स्कूटी और छोटे भाई को आईफोन गिफ्ट किया। रिंकू सिंह का परिवार ओजोन सिटी स्थित नए घर में शिफ्ट हो गया है। रिंकू अक्सर अपने परिवार के प्रति बॉन्डिंग को लेकर चर्चा में रहते हैं।

    Hero Image
    Rinku Singh ने अपनी बहन को गिफ्ट की स्कूटी

    विनोद भारती, अलीगढ़। Rinku Singh: एशिया कप 2025 में भारत को जिताने के लिए विजयी चौका लगाने वाले रिंकू सिंह का चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी हो चुका है । इसके साथ ही वह इंटरनेट मीडिया पर चर्चाओं में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्शन दुबई से अपने घर अलीगढ़ लौटे रिंकू सिंह ने अपनी बहन नेहा के लिए नई स्कूटी दिलाई।वहीं छोटे भाई को आईफोन गिफ्ट किया, जिनकी तस्वीर सामने आई हैं। तस्वीरों को देख उनके प्रशंसक खूब तारीफ कर रहे हैं।

    Rinku Singh ने अपनी बहन को गिफ्ट की स्कूटी

    दरअसल, रिंकू सिंह का परिवार ओजोन सिटी स्थित नए घर में शिफ्ट हो गया है। वह अक्सर अपने परिवार के प्रति अच्छी बॉन्डिंग को लेकर चर्चा में रहते हैं। जब भी किसी डर से लौटते हैं तो माता-पिता वह अन्य स्वजन के लिए कुछ ना कुछ उपहार खरीदते। इनमें स्पोर्ट्स बाइक वह लग्जरी कर तक शामिल है।

    अब भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपनी बहन को रेड कलर की स्कूटी दी है। जब स्कूटी घर पहुंची तो नेहा ने आरती की थाल के साथ स्कूटी की पूजा की और स्कूटी को माला पहनाई। रिंकू के करीबी अर्जुन सिंह फ़कीर ने बताया कि रिंकू के परिचित ने नया शोरूम खोला है, जहां से उन्होंने स्कूटी खरीदी, क्योंकि पहले दी गई स्कूटी पुरानी हो गई थी। इसके साथी भाई को आईफोन दिलाया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Neha ❤️ (@_neha_singh_0700)

     

    यह भी पढ़ें- एशिया कप जीत के बाद अलीगढ़ पहुंचे रिंकू सिंह का जोरदार स्वागत, बच्चों संग मनाया जीत का जश्न

    यह भी पढ़ें- मां का आशीर्वाद लाया रंग, र‍िंकू ने जीत के चौके से पाक‍िस्‍तान को क‍िया पस्‍त; अलीगढ़ में पूरी रात मना जश्न