RCB w UPW W: ऋचा घोष ने किया एमएस धोनी वाला काम, देखती रह गई दुनिया, WPL में पहली बार हुआ ऐसा
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की गिनती महान विकेटकीपरों में होती है। उन्होंने विकेट के पीछे से कई चमत्कार किए हैं। धोनी ने जो 2016 टी20 वर्ल्ड कप में किया था कुछ वैसा ही महिला विकेटकीपर ऋचा घोष ने विमंस प्रीमियर लीग के मैच में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ किया और फिर जो हुआ वो इतिहास बन गया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एमएस धोनी। दुनिया के महानतम विकेटकीपरों में शुमार। विकेट के पीछ बिजली सी तेजी और चीते सी फुर्ती उनकी पहचान था। टी20 वर्ल्ड कप-2016 में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद पर जिस तरह से धोनी ने रन आउट किया था वो आज भी फैन को याद है और एक बार फिर उसकी यादें ताजा हो गई हैं। कारण हैं भारत की महिला विकेटकीपर ऋचा घोष।
ऋचा ने इस समय विमंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेल रही हैं। इस टीम का सामना सोमवार को यूपी वॉरियर्स से था। इस मैच में ऋचा ने धोनी वाला काम किया और मैच टाई करा दिया। जिसके बाद इस लीग का पहला सुपर ओवर खेला गया।
यह भी पढ़ें- WPL 2025: डब्ल्यूपीएल में हुआ पहला सुपर ओवर, रोमांचक मैच में यूपी ने आरसीबी को दी करारी शिकस्त
धोनी के अंदाज में किया रन आउट
आखिरी गेंद पर यूपी को जीतने के लिए एक रन चाहिए था। गेंदबाजी कर रही थीं रेणुका सिंह और उनके सामने थीं क्रांति गौड। क्रांति गेंद को बल्ले पर नहीं ले पाईं और गेंद सीधा विकेटकीपर ऋचा के दस्तानों में गई। यूपी की दोनों बल्लेबाजों ने रन लेने के लिए दौड़ लगा दी, लेकिन तभी ऋचा भी दौड़ पड़ीं और उन्होंने ठीक उसी तरह से रन आउट किया जिस तरह से 2016 टी20 वर्ल्ड कप में धोनी ने आखिरी गेंद पर बांग्लादेश के बल्लेबाज को आउट किया था।
A moment of MS Dhoni magic 🪄
— T20 World Cup (@T20WorldCup) May 28, 2024
Relive this classic run out from the thrilling clash between India and Bangladesh in 2016, one of our 16 nominated @0xFanCraze Greatest Moments from the Men's #T20WorldCup 🇷📽
Cast your vote now! 👉 https://t.co/qWzHq6DiLh pic.twitter.com/DuxqYEm5Jz
फैसला तीसरे अंपायर के पास पहुंचा और जिसमें रन आउट पाया गयाऔर मैच सुपर ओवर में पहुंच गया। ये डब्ल्यूपीएल का पहला सुपर ओवर था। सुपर ओवर में यूपी ने बाजी मार ली। उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ रन बनाए। आरसीबी की टीम चार रन ही बना सकी।
Sophie Ecclestone Smashed 6,6,4 by Renuka..!!
— ANSH • (@Anshy9451) February 24, 2025
- Brilliant run out by Richa Ghosh..
- Royal Challenges Bengaluru vs UP Warriorz match tied .
pic.twitter.com/J0XzoDs5qG
दोनों टीमों ने दिखाया दम
इससे पहले, एलिस पैरी ने तूफानी पारी खेलते हुए आरसीबी को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 56 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 90 रनों की पारी खेली। उनके अलावा डैनी व्याट ने 41 गेंदों पर 57 रन बनाए। इन दोनों की पारियों के दम पर आरसीबी ने छह विकेट खोकर 180 रन बनाए।
यूपी की टीम इस स्कोर के पास जाती नहीं दिख रही थी, लेकिन आखिरी ओवरों में सोफी एक्लस्टन ने 19 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेल टीम को जीत के करीब पहुंचाया। उन्होंने एक चौके और चार छक्कों की मदद से ये पारी खेली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।