RCB के यश दयाल पर महिला ने लगाए यौन शोषण के आरोप, शादी का झांसा देकर किया गलत काम, एफआईआर दर्ज
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की खिताबी जीत का अहम हिस्सा रहे यश दयाल मुश्किलों में घिर गए हैं। उनके ऊपर एक महिला ने पांच साल तक मानिसक और शारीकित तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। इस मामले में महिला ने एफआईआर भी दर्ज कराई है और मुख्यमंत्री ऑफिस तक ये बात पहुंच गई है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के तेज गेंदबाज यश दयाल मुश्किलों में घिर गए हैं। उन पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर मानिसक और शारीरिक शोषण के आरोप लगाए हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजियाबाद की रहने वाली महिला ने मुख्यमंत्री ऑनलाइन शिकायत पोर्टल पर इस मामले को दर्ज कराया है।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में इंदिरापुमरम के सर्किल ऑफिसर से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। पुलिस को मामले को सुलझाने के लिए 21 जुलाई तक का समय दिया गया है। महिला ने 14 जून 2025 को महिला हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें- IND W vs ENG W: एक ओवर और इंग्लिश गेंदबाज के करियर पर लग गया दाग, मंधाना-शेफाली बनी वजह
पांच साल से है संबंध
महिला ने जो एफआईआर दर्ज कराई है उसमें बताया है कि वह यश दयाल के साथ पांच साल से रिलेशनशिप में थी और क्रिकेटर तब से उनका मानसिक और शारीरिक शोषण कर रहा है। बयान में ये भी कहा गया है कि तेज गेंदबाज ने इस दौरान उनसे पैसे भी लिए और वह ऐसा कई महिलाओं के साथ कर चुका है। महिला ने कहा कि उसके पास दोनों की चैट के अलावा स्क्रीनशॉट, वीडियो कॉल और फोटो के सबूत हैं।
बयान में लिखा है, "बीते पांच साल से शिकायतकर्ता क्रिकेट के साथ रिलेशनशिप में है। इस खिलाड़ी ने शादी का वादा कर महिला का भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक तौर पर शोषण किया। क्रिकेटर ने शिकायतकर्ता को अपने परिवार से मिलवाया और पति की तरह व्यवहार किया जिससे उनको क्रिकेटर पर भरोसा हुआ। जब शिकायतकर्ता को धोखे का एहसास हुआ और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके मारा गया और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया। रिलेशनशिर के दौरान शिकायतकर्ता को वित्तीय और भावनात्मक तौर पर भी प्रातड़ित किया गया।"
आगे लिखा है, "बाद में पता चला कि ये शख्स दूसरे लड़कियों के साथ भी इसी तरह से गलत रिलेशनशिप में हैं। 14 जून 2025 को 181 पर फोन कर महिला हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस स्टेशन पर कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी।"
खाए थे पांच छक्के
यश वही खिलाड़ी हैं जिनकी गेंद पर रिंकू सिंह ने आईपीएल मैच के आखिरी ओवर में पांच गेंदों पर पांच छक्के मार कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई थी। तब यश गुजरात टाइटंस के लिए खेलते थे और बाद में आरसीबी में आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।